हैदराबाद: न्यूज एंकर ने पांचवें फ्लोर से कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी हैरान करने वाली बात
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 2, 2018 09:04 IST2018-04-02T09:04:13+5:302018-04-02T09:04:13+5:30
हैदराबाद पुलिस के मुताबिक टीवी एंकर राधिका रेड्डी कई महीनों से डिप्रेशन की शिकार थी। डिप्रेशन में आकर ही उसने आत्महत्या की।

हैदराबाद: न्यूज एंकर ने पांचवें फ्लोर से कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी हैरान करने वाली बात
हैदराबाद, 2 अप्रैल: हैदराबाद में एक न्यूज चैनल की एंकर ने आत्महत्या कर ली है। घटना रविवार रात की है। न्यूज एंकर का नाम राधिका रेड्डी है। 1 अप्रैल की रात इन्होंने अपने फ्लैट की पांचवें फ्लोर से कूदकर खुदकुशी कर ली। राधिका रेड्डी की उम्र 36 साल की है।
जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को एंकर राधिका रेड्डी के बैग से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें साफ-साफ लिखा है, 'मेरा दिमाग ही मेरा दुश्मन है'।
डिप्रेशन की शिकार थी एंकर
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक टीवी एंकर राधिका रेड्डी कई महीनों से डिप्रेशन की शिकार थी। डिप्रेशन में आकर ही उसने आत्महत्या की है।
ऑफिस से घर आते ही की सुसाइड
कुक्कटपल्ली पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक श्री मजीद ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि राधिका रेड्डी ने ऑफिस से घर लौटने के थोड़ी देर बाद आत्महत्या की है। पुलिस ने बताया कि वह ऑफिस से घर लौटने के बाद राधिक अपने घर की टेरिस पर गई और वहां से कूद गई।
कुछ महीने पहले हुआ था तलाक
जांच में पता चला कि राधिका के सिर पर कई चोटें आईं और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, राधिका का 14 साल का एक बेटा भी है जो अपने नाना-नानी के साथ रहता है। राधिका छह महीने पहले ही तलाक हुआ था।