तलाक नहीं दिया तो सिर धड़ से अलग कर नदी में फेंका, सऊदी अरब से पति ने रच दी पत्नी की हत्या की साजिश

By भाषा | Updated: March 15, 2020 12:38 IST2020-03-15T12:17:58+5:302020-03-15T12:38:43+5:30

आरोपी पति रियाज ने पत्नी हसरीन से छुटकारा पाने के इरादे से विदेश से ही अपने पिता, मां और भाइयों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी। हत्या की नीयत से रियाज ने अपने भाई मेराज को मुम्बई से बहराइच भेजा और पत्नी हसरीन को फोन करके मेराज के साथ ससुराल जाने को राजी कर लिया।

husband scripted wife s murder from saudi arabia relatives killed her brutaly in india | तलाक नहीं दिया तो सिर धड़ से अलग कर नदी में फेंका, सऊदी अरब से पति ने रच दी पत्नी की हत्या की साजिश

सऊदी अरबिया में रह रहे पति ने तलाक न मिलने पर रच दी पत्नी की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसऊदी अरबिया में रह रहे पति ने तलाक न मिलने पर रच दी पत्नी की हत्या, नेपाल सीमा पर मिली महिला की सिर कटी लाशमामले का पर्दाफाश कर पुलिस ने सऊदी अरब में रह रहे उसके पति सहित ससुराल के पांच लोगों को आरोपी बनाते हुए उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया है

बहराइचः उत्तर प्रदेश के बहराइच जिमामले का पर्दाफाश कर पुलिस ने सऊदी अरब में रह रहे उसके पति सहित ससुराल के पांच लोगों को आरोपी बनाते हुए उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया हैले में भारत-नेपाल के सीमावर्ती रुपईडीहा इलाके में गत सोमवार को अज्ञात महिला की सिर कटी लाश मिलने के । पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि रूपईडीहा थाना क्षेत्र के नेपाल से सटे अड़गोड़वा गांव में एक महिला की सिर कटी लाश गत 9 मार्च को बरामद हुयी थी। उसकी पहचान रिसिया थाना क्षेत्र के इटकौरी गांव की निवासी हसरीन के रूप में की गयी है।

उन्होंने बताया कि मृतका का पति रियाज अली तीन साल से सऊदी अरब में रह रहा है। महिला की अपने पति और ससुराल वालों से अनबन थी और वह अपने मायके में थी। रियाज तलाक लेकर दूसरी शादी की फिराक में था लेकिन हसरीन तलाक के लिए तैयार नहीं थी। मिश्रा ने बताया कि रियाज ने हसरीन से छुटकारा पाने के इरादे से विदेश से ही अपने पिता, मां और भाइयों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी। हत्या की नीयत से रियाज ने अपने भाई मेराज को मुम्बई से बहराइच भेजा और पत्नी हसरीन को फोन करके मेराज के साथ ससुराल जाने को राजी कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ससुराल जाते समय रास्ते में मृतका के ससुर सादिक अली और सादिक का भतीजा नन्हे उनके साथ हो लिये और मौका देखकर अड़गोड़वा में हसरीन की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। पहचान छिपाने की नीयत से आरोपियों ने उसका सिर सरयू नहर में फेंक दिया। इस मामले में हसरीन के पति रियाज, देवर मेराज, ससुर सादिक अली, सादिक अली के भतीजे नन्हे और सास सायरा को आरोपी बनाया गया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर आला कत्ल बरामद कर सादिक, मेराज और नन्हे को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिश्रा ने बताया कि हसरीन की सास सायरा और सऊदी अरब में रह रहा उसका पति रियाज फरार हैं। दोनों की तलाश की जा रही है।

Web Title: husband scripted wife s murder from saudi arabia relatives killed her brutaly in india

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे