'मम्मी-पापा कमरे में पड़े हैं और वहां बंदूक भी है', बंद घर में माता-पिता के शव के साथ घंटों अकेले रही 4 साल की बच्ची, जानें पूरा मामला

By भाषा | Updated: November 25, 2019 11:04 IST2019-11-25T11:04:12+5:302019-11-25T11:04:12+5:30

पुलिस को शुरुआती जांच में लग रहा है कि किसी कारण से दोनों के बीच झगड़ा हुआ हो, जिसके कारण यह घटना हुई। मौके की जांच फोरेसिंक टीम ने की है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।

husband murdered his wife first and then committed suicide in Madhya Pradesh Gwalior | 'मम्मी-पापा कमरे में पड़े हैं और वहां बंदूक भी है', बंद घर में माता-पिता के शव के साथ घंटों अकेले रही 4 साल की बच्ची, जानें पूरा मामला

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsवारदात में उपयोग की गई यह पिस्तौल लाइसेंसी थी और कोई ऐसा कारण नजर नहीं आया, जिससे वे आत्महत्या करें।सतेन्द्र (पति) ने पहले अपनी पत्नी अंशु की पिस्तौल से हत्या की और फिर खुद को गोली मार ली

मध्यप्रदेश ग्वालियर में पारिवारिक झगड़े के चलते रविवार को एक व्यक्ति ने पहले कथित तौर पर पिस्तौल से पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर उसी पिस्तौल से खुद केा गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शवों की फोरेसिंक जांच के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दोनों की शादी 5 वर्ष पहले हुई थी।

माधौगंज पुलिस थाना इलाके के नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत तिवारी ने बताया, ‘‘यह घटना माधौगंज इलाके के 12 बीघा कॉलोनी की है। यहां सेना से रिटायर आर एस चौहान का पुत्र सतेन्द्र चौहान (29) अपनी पत्नी अंशु चौहान (25) और 4 साल की बेटी अंशिका के साथ रहता था।’’

उन्होंने कहा कि रविवार दोपहर करीब एक बजे पुलिस को इस घटना की खबर सतेन्द्र चौहान के ससुर अभिराज सिंह भदौरिया से मिली। तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसने एक कमरे के भीतर सतेन्द्र और उसकी पत्नी अंशु का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ पाया। मृतक सतेन्द्र के हाथ में पिस्तौल थी और पास में खाली बुलेट भी पड़े हुए थे।

उन्होंने कहा कि सतेन्द्र ने पहले अपनी पत्नी अंशु की पिस्तौल से हत्या की और फिर खुद को गोली मार ली। संभावना है कि किसी कारण से दोनों के बीच झगड़ा हुआ हो, जिसके कारण यह घटना हुई। मौके की जांच फोरेसिंक टीम ने की है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।

इस मामले में सतेन्द्र के ससुर अभिराज सिंह भदौरिया ने बताया, ‘‘मैंने करीब 12 बजे बेटी को फोन लगाया तो मेरी नातिन अंशिका ने उठाया। उसने बताया कि मम्मी-पापा कमरे में पड़े हैं और पिस्तौल भी वहां पर है। जब वे वहां पहुंचे तो घर का ताला बंद था। कुछ लोगों की मदद से हमने जब ताला खोला तो अंदर बेटी-दामाद के शव पड़े हुए थे।’’ उन्होंने कहा कि वारदात में उपयोग की गई यह पिस्तौल लाइसेंसी थी और कोई ऐसा कारण नजर नहीं आया, जिससे वे आत्महत्या करें। कभी-कभार उनके बीच छिटपुट झगड़े जरूर होते रहते थे। 

Web Title: husband murdered his wife first and then committed suicide in Madhya Pradesh Gwalior

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे