दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में हाउसकीपिंग स्टाफ की बेटी से ड्राइवर ने किया रेप, हुआ गिरफ्तार
By रामदीप मिश्रा | Updated: February 5, 2020 21:05 IST2020-02-05T21:05:10+5:302020-02-05T21:05:10+5:30
नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावासः ड्राइवर ने घटना को शनिवार सुबह अंजाम दिया है। ड्राइवर ने मासूम को लालच दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया है। खबरों के अनुसार पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Demo Pic
नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के भीतर एक पांच वर्षीय लड़की के साथ रेप की घटना सामने आई है। मासूम हाउसकीपिंग स्टाफ की बेटी है, जबकि आरोपी अमेरिका का ड्राइवर बताया जा रहा है। दोनों परिवार राजधानी में अमेरिका के दूतावास के परिसर में रहते हैं।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने घटना को शनिवार सुबह अंजाम दिया है। ड्राइवर ने मासूम को लालच दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया है। खबरों के अनुसार पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को पीड़ित मासूम के परिवार ने चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और 4/6 POCSO एक्ट (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जिसे जेल भेज दिया गया है।