Hoshiarpur Punjab: प्रवासी मजदूर की 13 साल की नाबालिग बेटी को अगवा कर दुष्कर्म?, घर लौटने पर लड़की ने मां को आपबीती बतायी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 4, 2025 20:03 IST2025-03-04T20:02:37+5:302025-03-04T20:03:46+5:30
Hoshiarpur Punjab: पुलिस के अनुसार 10 फरवरी को जब लड़की घर पर अकेली थी, तब आरोपी ने कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया और अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

सांकेतिक फोटो
Hoshiarpur Punjab:पंजाब के होशियारपुर जिले के एक गांव में एक प्रवासी मजदूर की नाबालिग बेटी को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से उत्तर प्रदेश की यह नाबालिग लड़की और उसका परिवार पिछले सात वर्षों से जिले में किराए के एक मकान में रह रहे हैं। पुलिस के अनुसार 10 फरवरी को जब लड़की घर पर अकेली थी, तब आरोपी ने कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया और अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बाद में उसे धमकाकर कई स्थानों पर छिपाकर रखा। पुलिस के मुताबिक लड़की (13) के पिता ने आखिरकार उसे नवांशहर जिले के एक डेरे में खोज निकाला और उसे वापस ले आए। घर लौटने पर लड़की ने मां को आपबीती बतायी। आरोपी की मां ने कथित तौर पर पीड़िता के परिवार को शिकायत दर्ज कराने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।
चब्बेवाल थाने के प्रभारी उप-निरीक्षक जगजीत सिंह ने कहा कि आरोपी की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार संदिग्ध को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता और बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस इसकी जांच कर रही है।