कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को दूसरी बार मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 25, 2022 22:09 IST2022-12-25T22:00:52+5:302022-12-25T22:09:37+5:30

कथावाचक और वेद मर्मज्ञ देवकीनंदन ठाकुर को मोबाइल पर दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें जब धमकी दी गई तो वो मुंबई के खार में श्रीमद्भागवत कथा का पाठ कर रहे थे। धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।

Hindu storyteller Devkinandan Thakur receives death threats for the second time, police beef up security | कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को दूसरी बार मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

ट्विटर से साभार

Highlightsकथावाचक और वेद मर्मज्ञ देवकीनंदन ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकीजब उन्हें धमकी मिली तो वह मुंबई के खार में श्रीमद्भागवत कथा का पाठ कर रहे थेदेवकीनंदन ठाकुर को इससे पहले भी दुबई से जान से मारने की धमकी मिली थी

मुंबई: कथावाचक और वेदपाठी देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक उन्हें सऊदी अरब से धमकी भरी कॉल मिली है, जिसमें कथिततौर से उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। खबरों के अनुसार जान से मारने की धमकी देने वाले ने फोन करके कथावाचक ठाकुर को भद्दी गालियां दी, उसके बाद उन्हें बम से उड़ाने और जिंदा जलाने की धमकी दी है।

बताया जा रहा है कि देवकीनंदन ठाकुर को यह धमकी मोबाइल पर उस वक्त दी गई, जब वो मुंबई के खार में श्रीमद्भागवत कथा करने के लिए गये हुए थे। धमकी की जानकारी जैसे ही मुंबई पुलिस को मिली, उसने फौरन अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और साथ ही देवकीनंदन ठाकुर के साथ कथा स्थल की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

पुलिस के मुताबिक कथावाचक ने मोबाइल पर मिले धमकी भरी कॉल को रिकॉर्ड किया है और उसे पुलिस जांच के लिए सौंप दिया है। पुलिस कॉल डिटेल्स के आधार पर मामले की जांच कर रही है और दावा कर रही है कि वो जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

इस घटना के बाद वृंदावन स्थित देवकीनंदन ठाकुर द्वारा स्थापित मंदिर के सचिव विजय शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस ने महाराज जी को मिले धमकी पर फौरन संज्ञान लिया है और कथा पंडाल में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की चैनाती कर दी है।

विजय शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी अप्रैल में मुंबई के वासिम में हनुमान जयंती पर रामभक्तों के साथ शोभायात्रा निकालने पर भी देवकीनंदन ठाकुर महाराज को दुबई से जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने कहा कि पुलिस काफी तत्परता से धमकी मामले की जांच कर रही है और साथ में ठाकुर जी सुरक्षा भी बढ़ा दी है। इस कारण भक्तों को आशा है कि खार में हो रहे श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हो जाएगा।

Web Title: Hindu storyteller Devkinandan Thakur receives death threats for the second time, police beef up security

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे