Video: दूसरे धर्म के दोस्त से मिलने पर संगठन ने युवतियों का किया ये हाल

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 3, 2018 13:09 IST2018-01-03T12:11:45+5:302018-01-03T13:09:10+5:30

सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर युवती ने कहा- हमारा कसूर सिर्फ इतना था कि हमारे दोस्त दूसरे धर्म के हैं। 

Hindu activist attacking girls for meet Muslim boyfriend  | Video: दूसरे धर्म के दोस्त से मिलने पर संगठन ने युवतियों का किया ये हाल

video

कर्नाटक के मेंगलुरु में युवतियों को सरेआम हिन्दुत्ववादी संगठन ने पिटाई की है। इनका कसूर सिर्फ इतना था कि ये अपने कुछ दोस्तों से मिलने गई थी। युवती का आरोप है कि वह दोस्त दूसरे धर्म का था, इसलिए उन्हें पीटा गया। मेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में दक्षिणपंथी हिन्दुत्ववादी संगठन के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरी घटना के बारे में बताते हुए पीड़ित लड़कियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठन की काफी आलोचना हो रही है। 

इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि चार लोग हैं, जिनमें से एक शख्स युवतियों को पीट रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं। वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि एक पुलिस वाला हमलावरों को रोकने की कोशिश भी कर रहा है। युवतियों का आरोप है कि यह पूरा ड्रामा इसलिए किया गया क्योंकि वह अपने दोस्त से मिलने गई थी। 


इस मामले पर कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार यह घटना  20 दिसंबर को हुई थी। जब पुलिस के पास फोन आया कि कॉलेज की दो लड़कियां कुछ युवकों के साथ सुब्रमण्यम मंदिर के आसपास टहल रही हैं। जिसके बाद पुलिस उन्हें थाने तक ले गई और अभिभावकों को भी इस बात की जानकारी दी। घटना के दो दिन पहले युवती ने बिना किसी को बताए घर छोड़ दिया था, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्टस की मानें तो हिन्दुत्ववादी संगठन युवती पर दूसरे धर्म के लड़के से दोस्ती तोड़ने का दबाव बना रहे थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Web Title: Hindu activist attacking girls for meet Muslim boyfriend 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे