तिरुवनंतपुरम: दूरदर्शन केंद्र के महिला टॉयलेट में मिला मोबाइल कैमरा, वीआईपी भी नहीं बच सके, ऐसे हुआ खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 11, 2021 17:17 IST2021-11-11T17:10:31+5:302021-11-11T17:17:38+5:30

 दूरदर्शन केंद्र के महिला शौचालय में छिपा हुआ कैमरा बरामद हुआ है। आरोपी एक अस्थायी कर्मचारी है। निष्कासित कर दिया गया।

Hidden camera found in women’s toilet of Doordarshan Kendra THIRUVANANTHAPURAM | तिरुवनंतपुरम: दूरदर्शन केंद्र के महिला टॉयलेट में मिला मोबाइल कैमरा, वीआईपी भी नहीं बच सके, ऐसे हुआ खुलासा

दूरदर्शन के अधिकारियों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।

Highlightsकैमरा मुख्य स्टूडियो के पास शौचालय में लगाया गया था।अधिकारियों ने इस घटना को छुपाने की कोशिश की थी। 

तिरुवनंतपुरम:केरल के तिरुवनंतपुरम एक अजीब मामला सामने आया है। दूरदर्शन केंद्र के महिला शौचालय में छिपा हुआ कैमरा बरामद हुआ है। वीआईपी भी बच नहीं सके। इसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया। शक होने पर संगठन की एक महिला कर्मचारी ने पहले इसकी जांच की।

बाद में अधिकारियों ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी एक अस्थायी कर्मचारी है। निष्कासित कर दिया गया। कैमरा मुख्य स्टूडियो के पास शौचालय में लगाया गया था। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने इस घटना को छुपाने की कोशिश की थी। 

शख्स को नौकरी से निकाला

इंडिया टुडे ने जब इस घटना की रिपोर्ट छापी तो दूरदर्शन के अधिकारियों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। अधिकारी ने कहा कि मोबाइल कैमरा शौचालय में छिपाया था। शख्स को तत्काल ही नौकरी से निकाल दिया गया है। आरोपी ने दूरदर्शन केंद्र के मुख्य स्टूडियो के पास बने शौचालय में कैमरा लगाया था।

कई वीआईपी और स्टाफ इस्तेमाल करते हैं

इस टॉयलेट को कई वीआईपी और स्टाफ इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि कई फिल्मी सितारें, राजनेता, कलाकार और छात्र, छात्राएं सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां विशेष अतिथि के रूप में दूरदर्शन के तिरुवनंतपुरम केंद्र में आती रहती हैं।

इस मामले को सबसे पहले महिला और अनुशासन समिति के पास भेजा गया। इस समिति में केरल दूरदर्शन के आला अधिकारी शामिल हुए। समिति के समक्ष कई शिकायतें आईं। शौचालय के अंदर एक महिला ने पहले भी शिकायत की थी।

Web Title: Hidden camera found in women’s toilet of Doordarshan Kendra THIRUVANANTHAPURAM

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे