हरियाणा: जींद स्थित आश्रम में नाबालिग का यौन उत्पीड़न, मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 16, 2018 05:20 IST2018-07-16T05:20:16+5:302018-07-16T05:20:16+5:30

जींद के निर्जन गांव स्थित एक आश्रम में आश्रम संचालक तथा अन्य कर्मचारियों द्वारा एक नाबालिग किशोरी का कथित तौर पर यौन शोषण करने और मारपीट करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Haryana: Sexual harassment of minors in Jind located ashram, case registered, three arrested | हरियाणा: जींद स्थित आश्रम में नाबालिग का यौन उत्पीड़न, मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार

हरियाणा: जींद स्थित आश्रम में नाबालिग का यौन उत्पीड़न, मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार

जींद,15 जुलाई। जींद के निर्जन गांव स्थित एक आश्रम में आश्रम संचालक तथा अन्य कर्मचारियों द्वारा एक नाबालिग किशोरी का कथित तौर पर यौन शोषण करने और मारपीट करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि घटना लगभग एक साल पहले की है। महिला थाना प्रभारी कमलेश देवी ने बताया कि किशोरी गांव निर्जन स्थित एक आश्रम में रह रही थी।

किशोरी ने आश्रम संचालक सहित तीन कर्मियों पर यौन उत्पीड़न और शोषण के आरोप लगाए हैं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पीड़िता का नागरिक अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर एक मामला दर्ज करके आश्रम के संचालक राममेहर, कर्मी सोनू और चौकीदार प्यारेलाल पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Web Title: Haryana: Sexual harassment of minors in Jind located ashram, case registered, three arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे