प्रिंसिपल ने किया सस्पेंड तो छात्र ने पैरेंट्स मीटिंग में गोली मारकर की हत्या, पिता की बंदूक लेकर पहुंचा था स्कूल

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 20, 2018 18:58 IST2018-01-20T16:29:18+5:302018-01-20T18:58:56+5:30

पुलिस ने बताया कि प्रिंसिपल रीता छाबड़ा अपने कार्यालय में बैठी थीं, तभी कथित छात्र वहां आया और आते ही उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

Haryana Principal of Vivekananda School in Yamunagar has been shot dead by a class 12th student | प्रिंसिपल ने किया सस्पेंड तो छात्र ने पैरेंट्स मीटिंग में गोली मारकर की हत्या, पिता की बंदूक लेकर पहुंचा था स्कूल

प्रिंसिपल ने किया सस्पेंड तो छात्र ने पैरेंट्स मीटिंग में गोली मारकर की हत्या, पिता की बंदूक लेकर पहुंचा था स्कूल

हरियाणा के यमुनानगर में स्थित विवेकानंद स्कूल में शनिवार को 12वीं के एक छात्र ने कथित तौर पर अपने स्कूल की प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि प्रिंसिपल रीता छाबड़ा अपने कार्यालय में बैठी थीं, तभी कथित छात्र वहां आया और आते ही उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 12वीं में पढ़ने वाला छात्र स्कूल से निष्कासित किए जाने से गुस्सा में था।

पुलिस के मुताबिक ने छात्र स्कूल से निकाले जाने से परेशान था। स्कूल के कर्मचारियों ने आरोपी छात्र को पकड़ लिया और पूछताछ के लिए उसे पुलिस को सौंप दिया। घटना शनिवार 20 जनवरी की है।  यमुनानगर में   विवेकानंद स्कूल परिसर के अंदर  पैरेंट्स मीटिंग चल रही थी। आरोपी छात्र शिवांश यहां अपने पिता का बंदूक लेकर पहुंचा था।  उसने प्रिंसिपल ऋतु छाबड़ा पर अपने पिता के बंदूक से ही फायरिंग की थी।



बता दें कि इसी सप्ताह लखनऊ के ब्राइटलैंड स्कूल में इसी तरह की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। इस स्कूल में एक सांतवी की छात्रा ने कक्षा एक की छात्र पर चाकू से वार कर दिया था। छात्र गंभीर हालत में अभी भी अस्पताल में भर्ती है। आरोपी छात्रा पर आरोप है कि उसने स्कूल से छुट्टी के लिए छात्र पर चाकू से वार किया था। हालांकि आरोपी छात्रा की मानसिक हालत ठीक नहीं है। 

Web Title: Haryana Principal of Vivekananda School in Yamunagar has been shot dead by a class 12th student

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे