हरियाणा: 48 घंटे में 3 रेप से दहल गया पूरा प्रदेश, दो की मौत, एक का 'निर्भया' जैसा हाल
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 15, 2018 14:46 IST2018-01-15T14:35:14+5:302018-01-15T14:46:49+5:30
पानीपत, जींद और फरीदाबाद में एक बाद एक गैंगरेप की घटनाएं सामने आई है।

rape haryana
देश में कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है, चाहे फिर वह यूपी हो मध्यप्रदेश या फिर देश की राजधानी दिल्ली हो। ताजा मामला हरियाणा का है, जहां 48 घंटे में गैंगरेप की तीन घटनाएं देखने को मिली हैं। इन घटनाओं में दो रेप पीड़िताओं की हत्या कर दी गई है, जबकि एक जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है। गैंगरेप के 3 अलग-अलग मामले जींद, फरीदाबाद और पानीपत में हुए हैं। जींद और पानीपत के रेप पीड़िता की मौत हो चुकी है। फरीदाबाद में भी 22 साल की लड़की से गैंगरेप की वारदात हुई है। पानीपत मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, जींद और फरीदाबाद गैंगरेप के आरोपी अभी भी फरार हैं।
पहली घटना: पानीपत -बच्ची के शव के साथ भी किया रेप
पानीपत के उरलाना कलां गांव में रहने वाली 11 साल की मासूम के साथ गांव के ही दो युवकों ने गैंगरेप किया। टीओआई के मुताबिक, बच्ची शनिवार 13 जनवरी की शाम को पांच बजे कूड़ा फेंकने के लिए घर से बाहर निकली थी। रास्ते में गांव के ही दो युवकों प्रदीप और सागर बच्ची को लालच देकर अपने घर ले गए और गैंगरेप किया। इसके बाद उन्होंने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। हैवानियत की हदें तब पार हो गईं जब आरोपियों ने बच्ची के शव के साथ रेप किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी के गठन का भी दावा किया है।
Body of a minor girl was found yesterday, 2 culprits were questioned who admitted to luring the girl inside their house, murdering her and then one of them raping her; Further investigation in the case is underway: Sandeep Kumar, Dy SP, Panipat #Haryanapic.twitter.com/dneUx0fEu6
— ANI (@ANI) January 15, 2018
Body of a minor girl was found yesterday, 2 culprits were questioned who admitted to luring the girl inside their house, murdering her and then one of them raping her; Further investigation in the case is underway: Sandeep Kumar, Dy SP, Panipat #Haryanapic.twitter.com/dneUx0fEu6
— ANI (@ANI) January 15, 2018दूसरी घटना: जींद- निर्भया जैसा हुआ हाल
जींद में एक 15 साल की दलित लड़की के साथ रेप हुआ। इसके बाद बेहरहमी से उसकी हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, डॉक्टर का कहना है कि पीड़िता की हालत देखकर पता चल रहा था कि वह किस हैवानियत की शिकार हुई है। तीन से चार लोग ने इस गैंगरेप को अंजाम दिया था। लड़की के पिता ने बताया कि उसकी बेटी ट्यूशन के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। इस मामले में एक भी आरोपी अभी तक पकड़ा नहीं गया है।
Body of a minor girl with injury marks was found in Haryana’s Jind yesterday. Deputy SP Kaptan Singh says FIR registered under section 302 IPC, postmortem being conducted at Rohtak forensic lab, body yet to be identified; 2 SITs have been constituted for investigation in the case pic.twitter.com/B2tKTCnMCQ
— ANI (@ANI) January 15, 2018
तीसरी घटना: फरीदाबाद- किडनैप कर कार में गैंगरेप किया
रविवार 14 जनवरी को फरीदाबाद में भी गैंगरेप का मामला सामने आया। यहां एक 23 साल की लड़की को तीन लोगों ने किडनैप कर कार में गैंगरेप किया। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के एसीपी के अनुसार, लड़की के सिर और शरीर पर काफी चोट के निशान पाए गए हैं। गैंगरेप के बाद आरोपी लड़की को सीकरी के पेट्रोल पंप के पास छोड़कर भाग गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।