जींदः पत्नी ने मायके से भाई को बुलाकर बीएसएफ जवान की सुआ घोंपकर मार डाला, जानें वजह

By भाषा | Published: April 6, 2021 08:35 PM2021-04-06T20:35:09+5:302021-04-06T20:37:31+5:30

हरियाणा में जींद जिले के सुरबुरा गांव में घरेलू कलह के कारण सरहद के रखवाले की जान ले ली गई। जवान 28 मार्च को ही एक महीने की छुट्टी पर घर आया था।

haryana Jind wife her brother death and killed the BSF jawan snatching him crime case police | जींदः पत्नी ने मायके से भाई को बुलाकर बीएसएफ जवान की सुआ घोंपकर मार डाला, जानें वजह

उचाना थाने के प्रभारी रविंद्र ने बताया कि सोमवार रात दंपति के बीच कहासुनी हो गई थी।

Highlightsपत्नी व साले सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।मामले की छानबीन कर रही है।पुलिस ने बताया कि संदीप सीमा सुरक्षा बल (बीएफएस) में कार्यरत था और मणिपुर में तैनात था।

जींदः हरियाणा में जींद जिले के सुरबुरा गांव में घरेलू कलह के कारण बीएसएफ जवान की पत्नी, साले व कुछ अन्य लोगों ने कथित रूप से सुआ घोंप कर उसकी हत्या कर दी।

जवान 28 मार्च को ही एक महीने की छुट्टी पर घर आया था। उचाना थाने की पुलिस ने बीएसएफ के मृत जवान संदीप (34) के पिता की शिकायत पर उसकी पत्नी व साले सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस ने बताया कि संदीप सीमा सुरक्षा बल (बीएफएस) में कार्यरत था और मणिपुर में तैनात था। उचाना थाने के प्रभारी रविंद्र ने बताया कि सोमवार रात दंपति के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसकी पत्नी ने अपने मायके से भाई व अन्य को बुला लिया। उन्होंने बताया कि महिला व उसके मायके वालों ने संदीप की कथित रूप से सुआं घोंप कर हत्या कर दी। रविंद्र ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए लिए छापेमारी की जा रही है।

नोएडा : व्यक्ति की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

नोएडा थाना दनकौर क्षेत्र के दलेलगढ़ गांव में 24 मार्च को मिले एक अज्ञात शव के मामले में पुलिस ने मंगलवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। व्यक्ति का दूसरा साथी फरार है। पुलिस ने इस बारे में बताया। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडे ने बताया, ‘‘दलेलगढ़ गांव में 24 मार्च को एक व्यक्ति का शव मिला था।

मृतक की शिनाख्त जनपद बुलंदशहर में ककोड़ निवासी ओमवीर के रूप में हुई थी।’’ थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना दनकौर पुलिस ने मामले में मंगलवार दोपहर बंटी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि घटना वाले दिन दोनों आरोपियों ने ओमवीर के साथ शराब पी तथा किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। इसके बाद आरोपियों ने ओमवीर की हत्या कर शव को दलेलगढ़ गांव के पास फेंक दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी का एक साथी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Web Title: haryana Jind wife her brother death and killed the BSF jawan snatching him crime case police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे