फेसबुक लाइव कर होमगार्ड ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश, इस तरह परिजनों ने बचाया

By भाषा | Updated: April 5, 2019 04:39 IST2019-04-05T04:39:19+5:302019-04-05T04:39:19+5:30

फेसबुक पर होमगार्ड कहा कि उसे उसका साला नरेश, पत्नी निशा, सास, साले की पत्नी , पत्नी का मामा राजबीर, साले का दोस्त सतीश मरने के लिए मजबूर कर रहे हैं और उसकी मौत के लिए सुसराल के लोग जिम्मेदार होंगे।

Haryana jind home guard try attempt suicide on facebook live | फेसबुक लाइव कर होमगार्ड ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश, इस तरह परिजनों ने बचाया

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा जींद में एक होमगार्ड ने गुरुवार को फेसबुक लाइव कर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जान देने की कोशिश से पहले उसने अपनी पत्नी के अलावा सास और साले समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाये।

लाइव वीडियो देख कुछ परिचित तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में दाखिल कराया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना प्रभारी जगदीश ने बताया कि पुलिस को विजयनगर निवासी होमगार्ड नवीन (41) के फेसबुक लाइव कर फांसी लगाने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि नवीन यातायात पुलिस में कार्यरत है और उसकी ड्यूटी डीआरडीए के सामने थी। पुलिस के अनुसार गुरुवार को नवीन जिला कारागार के पीछे यूकेलिप्टस के पेड़ों के पास पहुंचा और उसने फेसबुक लाइ‍व किया। इस दौरान उसने पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया।

फेसबुक पर उसने कहा कि उसे उसका साला नरेश, पत्नी निशा, सास, साले की पत्नी , पत्नी का मामा राजबीर, साले का दोस्त सतीश मरने के लिए मजबूर कर रहे हैं और उसकी मौत के लिए सुसराल के लोग जिम्मेदार होंगे। इसके बाद नवीन एक पेड़ पर फांसी का फंदा बना उस पर झूल गया।

लाइव वीडियो देखकर परिचित मौके पर पंहुचे और रस्सी काटकर उसे सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे। गंभीर हालत के कारण उसे यहां से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी जगदीश ने बताया कि उन्हें होमगार्ड के जवान के फेसबुक लाइव करके जान देने की कोशिश की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि मामला रेलवे पुलिस का बनता है और इस बारे रेलवे पुलिस को सूचित कर दिया है। भाषा सं. प्रशांत पवनेश दिलीप दिलीप

Web Title: Haryana jind home guard try attempt suicide on facebook live

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे