Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी के खिलाफ 2.44 करोड़ रू की वसूली का नोटिस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 12, 2024 09:13 PM2024-02-12T21:13:35+5:302024-02-12T21:17:46+5:30

नगर आयुक्त द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि ‘मलिक का बगीचा’ में अवैध रूप से बनाए गए दो भवनों को ध्वस्त करने के लिए गयी प्रशासनिक टीम पर हमला कर मलिक के समर्थकों द्वारा नगर निगम की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया ।

Haldwani Violence: Notice for recovery of Rs 2.44 crore against the main accused of Haldwani violence | Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी के खिलाफ 2.44 करोड़ रू की वसूली का नोटिस

Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी के खिलाफ 2.44 करोड़ रू की वसूली का नोटिस

Highlightsनगर निगम ने मुख्य आरोपी के खिलाफ दो करोड़ 44 लाख रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया8 फरवरी को हुए बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी का नाम अब्दुल मलिक है15 फरवरी तक यह राशि नगर निगम, हल्द्वानी में जमा करवाने को कहा है

हल्द्वानी: उत्तराखंड में हल्द्वानी नगर निगम ने बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के खिलाफ सरकारी संपत्तियों को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए सोमवार को दो करोड़ 44 लाख रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया । नगर आयुक्त द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि ‘मलिक का बगीचा’ में अवैध रूप से बनाए गए दो भवनों को ध्वस्त करने के लिए गयी प्रशासनिक टीम पर हमला कर मलिक के समर्थकों द्वारा नगर निगम की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया । नोटिस में आठ फरवरी को घटना वाले दिन दर्ज प्राथमिकी का भी जिक्र किया गया है जिसमें मलिक को नामजद किया गया है। 

मलिक द्वारा कथित रूप से किए गए नुकसान का प्रारंभिक आकलन 2.44 करोड़ रुपये बताते हुए नगर निगम ने उसे 15 फरवरी तक यह राशि नगर निगम, हल्द्वानी में जमा करवाने को कहा है । नोटिस में कहा गया है कि ऐसा न होने पर उससे कानूनी तरीके से यह वसूली की जाएगी । मलिक ने ही कथित तौर पर अवैध मदरसा और नमाज स्थल का निर्माण कराया था जिनके ध्वस्तीकरण के दौरान हिंसा भड़क गई थी । 

आठ फरवरी को भड़की हिंसा में उपद्रवियों ने प्रशासनिक अमले पर पथराव किया था और वाहनों को जलाने के बाद बनभूलपुरा पुलिस थाने को भी जला दिया था । घटना के दौरान पुलिस ने भी बल प्रयोग किया । हिंसा में छह व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी तथा पुलिसकर्मियों और पत्रकारों समेत 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे । 

खबर - पीटीआई भाषा

Web Title: Haldwani Violence: Notice for recovery of Rs 2.44 crore against the main accused of Haldwani violence

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे