घर से एक ही परिवार के तीन लोगों के शव बरामद, कोई पंखे से लटक रहा था तो कोई खून से था लथपथ

By भाषा | Updated: August 30, 2018 15:19 IST2018-08-30T15:17:01+5:302018-08-30T15:19:18+5:30

पुलिस के मुताबिक मनीष और उसकी मां का शव खून से लथपथ पाया गया जबकि उनकी पत्नी का शव दूसरे कमरे में पंखे से लटकता पाया गया। उनके पैरों और हाथों पर गहरे काटने के निशान पाये गये। 

Gurugram Three of family people found dead body at home | घर से एक ही परिवार के तीन लोगों के शव बरामद, कोई पंखे से लटक रहा था तो कोई खून से था लथपथ

घर से एक ही परिवार के तीन लोगों के शव बरामद, कोई पंखे से लटक रहा था तो कोई खून से था लथपथ

गुरूग्राम, 30 अगस्त: हरियाणा में गुरूग्राम के पटौदी कस्बे में एक ही परिवार के तीन लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाये गये जबकि गंभीर रूप से घायल एक वर्ष की बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने आज बताया कि 25 वर्षीय मनीष गौड़, उसकी पत्नी पिंकी (22) और उनकी मां फूलवती (62) को कल शाम उनके घर पर मृत पाया गया। घटना का पता तब चला जब दूध देने वाला दूध की आपूर्ति करने ब्रजपुरा गांव स्थित उनके घर पहुंचा। 

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पटौदी) वीर सिंह ने बताया कि मनीष और उसकी मां का शव खून से लथपथ पाया गया जबकि उनकी पत्नी का शव दूसरे कमरे में पंखे से लटकता पाया गया। उनके पैरों और हाथों पर गहरे काटने के निशान पाये गये। 

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी चारू को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना के वक्त उनका दो साल का बेटा स्कूल गया हुआ था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि मनीष और उसकी मां पर भारी हथियार से वार किया गया था। 

फॉरेंसिक दल घटनास्थल की जांच कर रहा है। उन्होंने बताया कि गांव में कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए अतिरक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। 

Web Title: Gurugram Three of family people found dead body at home

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे