गुरुग्रामः पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने कहा- नहीं मिला सुसाइड नोट  

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 30, 2020 14:58 IST2020-04-30T14:58:23+5:302020-04-30T14:58:23+5:30

COVID-19: गुड़गांव पुलिस के पीआरओ सुभाष का कहना है की मृतक की पत्नी कुछ समय से अस्वस्थ थी और शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। वह कल (29 अप्रैल) शाम कोरोनो वायरस पॉजिटिव पाई गई। 

Gurgaon: man commits suicide after wife tests positive for COVID-19 says haryana police | गुरुग्रामः पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने कहा- नहीं मिला सुसाइड नोट  

गुरुग्राम में युवक ने की आत्महत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsहरियाणा के गुरुग्राम में एक 54 वर्षीय युवक ने बुधवार देर रात को अपने घर की छत पर लगे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

गुरुग्रामः हरियाणा के गुरुग्राम में एक 54 वर्षीय युवक ने बुधवार देर रात को अपने घर की छत पर लगे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। उसने ऐसा कदम पत्नी के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद उठाया है। उसकी पत्नी बुधवार की शाम को पॉजिटिव पाई गई है। इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

गुड़गांव पुलिस के पीआरओ सुभाष का कहना है की मृतक की पत्नी कुछ समय से अस्वस्थ थी और शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। वह कल (29 अप्रैल) शाम कोरोनो वायरस पॉजिटिव पाई गई। 

उन्होंने कहा कि मृतक सतबीर सिंह फिलहाल काम नहीं कर रहा था। उसका बेटा गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में फार्मासिस्ट के रूप में काम करता है और बेटा और घर पर थे, जब यह घटना हुई। सिंह रात के समय किसी तरह खुद फंदे से झूल गए। जब बेटा सोकर उठा तो उसने पाया कि पिता अपने कमरे में फंदे से झूल रहे हैं।

सेक्टर 14 के पुलिस इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने कहा कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आत्महत्या का कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच चल रही है। साथ ही साथ धोखाधड़ी का मामला भी दिखाई नहीं दे रहा है। परिवार की ओर से भी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।

उन्होंने बताया कि अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और हम धारा 174 के तहत जांच कर रहे हैं। आत्महत्या के कारणों को अभी तक पता नहीं चल सका है।

आपको बता दें, स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस के 18 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 329 हो गई है। इनमें से 227 मरीज ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में अब तक 3 लोगों की मौत हुई है। 

Web Title: Gurgaon: man commits suicide after wife tests positive for COVID-19 says haryana police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे