Gujarat ki khabar: कीटनाशक मिली ताड़ी पीने से पति, पत्नी और दो बेटे की मौत

By भाषा | Updated: June 9, 2020 20:20 IST2020-06-09T20:20:36+5:302020-06-09T20:20:36+5:30

गुजरात के छोटा उदयपुर में कीटनाशक ताड़ी पीने से पति, पत्नी और दो बेटों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। गुजरात में शराब प्रतिबंधित है।

Gujarat chhota udaipur crime police husband, wife and two sons die after drinking toddy found | Gujarat ki khabar: कीटनाशक मिली ताड़ी पीने से पति, पत्नी और दो बेटे की मौत

पहले उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें छोटा उदयपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया। (file photo)

Highlightsपुलिस ने बताया कि मृतकों में पति, पत्नी और उनके दो बेटे शामिल हैं जबकि एक व्यक्ति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। भाभोर ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

छोटा उदयपुरः गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में मंगलवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों की गलती से कीटनाशक मिली ताड़ी पीने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में पति, पत्नी और उनके दो बेटे शामिल हैं जबकि एक व्यक्ति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के कावंत तालुका स्थित सिंहदा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक एमएस भाभोर ने बताया कि ताड़ी पीने से बीमार हुए परिवार के पांच सदस्यों को मंगलवार छोटा उदयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ताड़ी एक तरह खमीर उठा पेय पदार्थ है जिसे ताड़ के पेड़ से रिसने वाले रस से बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि कीट-पतंगों से ताड़ के पेड़ को बचाने के लिए परिवार ने कीटनाशक लगाया था और गलती से वह ताड़ी में मिल गया। भाभोर ने बताया, ‘‘पांच लोगों में दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है एवं उसकी हालत गंभीर है।

पुलिस अधीक्षक ने बातया, ‘‘पति-पत्नी और उनके दोनों बेटों सहित पांच लोगों ने ताड़ी का सेवन सोमवार शाम को गावं आए एक रिश्तेदार के साथ किया था।’’ भाभोर ने बताया, ‘‘ सेहत बिगड़ने के बाद पहले उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें छोटा उदयपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ कल हुई बारिश की वजह से ताड़ी में कीटनाशक मिला।’’ पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान देवसिंह राठवा (42), पत्नी देधरीबेन (40), उनके बेटे सुरेश (22) और मनीष (20) के रूप में हुई है। भाभोर ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

वृद्ध की दरवाजे पर सोते समय गला काट कर हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली अंतर्गत जैतापुर गाँव में घर के बाहर दरवाजे पर सोते समय एक वृद्ध की गला काट कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि जैतापुर गाँव में घर के बाहर रविवार रात दरवाजे पर सोते समय राम अभिलाष यादव का किसी ने गला काट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में यादव को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।

पुलिस, मृतक के बेटे हीरालाल यादव की तहरीर पर (पुरानी रंजिश के कारण संदेह के आधार पर) ब्रजेश वर्मा के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस मौके पर मौजूद है, व क़ानून व्यवस्था सामान्य है।

Web Title: Gujarat chhota udaipur crime police husband, wife and two sons die after drinking toddy found

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे