गुजरात: महिला से यौन उत्पीड़न के मामले में तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 4, 2018 08:20 AM2018-05-04T08:20:57+5:302018-05-04T08:20:57+5:30

गुजरात उच्च न्यायालय ने जिला के पुलिस अधीक्षक नीरज बदगुजर को पिछले हफ्ते इस मामले में कदम उठाने का आदेश दिया था , जिसके बाद शुक्रवार को भाभर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई।

Gujarat: Case against three police personnel in case of sexual harassment from woman | गुजरात: महिला से यौन उत्पीड़न के मामले में तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

गुजरात: महिला से यौन उत्पीड़न के मामले में तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

पालनपुर, 3 मई। बनासकांठा जिले में एक महिला का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के मामले में तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उस महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क किया था।

गुजरात उच्च न्यायालय ने जिला के पुलिस अधीक्षक नीरज बदगुजर को पिछले हफ्ते इस मामले में कदम उठाने का आदेश दिया था , जिसके बाद शुक्रवार को भाभर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई।

प्राथमिकी में पुलिस उप - निरीक्षक जसवंत चौधरी और कांस्टेबल सोम परमार और रमेश चौधरी का नाम शामिल हैं। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद 27 अप्रैल को एसपी ने तीनों का तबादला कर दिया था और उनके खिलाफ जांच का आदेश दिया था।

बता दें कि इससे पहले बीती 20 अप्रैल को अहमदाबाद के गुजरात नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी कैम्पस में यौन उत्पीड़न के मामले सामने आने से यूनिवर्सिटी में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए हैं।

अंडरग्रैजुएशन की एक छात्रा ने अपने एक सीनियर पर जरूरी काम के बहाने बुलाकर छेड़खानी करने और दूसरी छात्रा ने सिक्यॉरिटी हेड पर लगातार अश्लील कॉमेंट करने के आरोप लगाए थे।

Web Title: Gujarat: Case against three police personnel in case of sexual harassment from woman

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे