गुड्डू मुस्लिम, अतीक की पत्नी शाइस्ता जल्द होगी गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने किया दावा

By रुस्तम राणा | Updated: April 18, 2023 17:18 IST2023-04-18T17:18:13+5:302023-04-18T17:18:13+5:30

यूपी पुलिस ने कहा कि हम अब तक गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन को गिरफ्तार नहीं कर पाए हैं। प्रयास चल रहे हैं। सभी टीमें इस पर काम कर रही हैं, हम उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।

‘Guddu Muslim, Atiq's wife Shaista will be arrested soon'says UP Police | गुड्डू मुस्लिम, अतीक की पत्नी शाइस्ता जल्द होगी गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने किया दावा

गुड्डू मुस्लिम, अतीक की पत्नी शाइस्ता जल्द होगी गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने किया दावा

Highlightsयूपी एसटीएफ के डीआईजी ने कहा- गुड्डू मुस्लिम, अतीक की पत्नी शाइस्ता जल्द गिरफ्तार होगीउन्होंने कहा- सभी टीमें इस पर काम कर रही हैं, हम उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगेयूपी पुलिस के मुताबिक गुड्डू सबसे खूंखार अपराधी है और प्रोफेशनल शूटर भी रह चुका है

लखनऊ:उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के डीआईजी अनंत देव तिवारी ने कहा कि पुलिस गुड्डू मुस्लिम को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिसका नाम गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद की हत्या के बाद सामने आया था, लेकिन प्रयास जारी हैं। तिवारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'हम अब तक गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन को गिरफ्तार नहीं कर पाए हैं। प्रयास चल रहे हैं। सभी टीमें इस पर काम कर रही हैं, हम उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।”

इससे पहले मंगलवार को एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने कहा था कि गुड्डू सबसे खूंखार अपराधी है और प्रोफेशनल शूटर भी रह चुका है। यश ने यह भी कहा था कि गुड्डू को 1999 में ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन उन्हें अतीक के वकीलों की मदद से जमानत मिल गई। वह एक बम बनाने वाला है। जब उमेश पाल की हत्या हुई थी, तो मैंने उसे (गुड्डू मुस्लिम) सीसीटीवी पर आसानी से पहचान लिया था।

अतीक और अशरफ को पिछले शनिवार को प्रयागराज के एक अस्पताल में चेकअप के लिए ले जाया गया था, जहां पत्रकार बनकर तीन लोगों ने उन्हें बेहद नजदीक से गोली मार दी थी। गोली मारने से पहले अशरफ ने गुड्डू मुस्लिम का नाम लिया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि राज्य में माफिया अब किसी को डरा नहीं सकते। 

एक समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा, 2017 से पहले राज्य में कानून व्यवस्था अच्छी नहीं थी, लेकिन उसके बाद राज्य में कानून का राज है। 2017 से 2023 तक उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ। गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के परिवार के चार सदस्यों में से तीन की मौत हो चुकी है। अतीक के मारे जाने से एक दिन पहले यूपी पुलिस ने अतीक के बेटे असद को मुठभेड़ में मार गिराया था।

Web Title: ‘Guddu Muslim, Atiq's wife Shaista will be arrested soon'says UP Police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे