FIR: ओला कैब ड्राइवर ने 5 साथियों के साथ मिलकर किया पैसेंजर महिला से बलात्कार
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 27, 2018 10:39 IST2018-04-27T10:39:05+5:302018-04-27T10:39:05+5:30
महिला की शिकायत के अनुसार ओला कैब के ड्राइवर और उसके साथियों ने उसे जबरदस्ती शराब पिलायी और उसके बाद रेप किया।

woman rape in cab
ग्रेटर नोएडा में एक प्राइवेट कैब में महिला को अगवा करके बलात्कार करने का मामला सामने आया है। महिला के अनुसार उनसे घर जाने के लिए कैब बुक की।
कैब में ड्राइवर के साथ एक व्यक्ति मौजूद था। युवती के अनुसार कैब के ड्राइवर और अन्य उसे जबरदस्ती शराब पिलायी और जारचा थाने के दयानाथपुर में सामूहिक बलात्कार किया।
पुलिस के अनुसार महिला ने ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ओला कैब बुक की थी। पुलिस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस महिला का मेडिकल करा रही है। रिपोर्ट के अनुसार महिला एक कॉल सेंटर में काम करती है।
Greater Noida: Woman, who had booked a cab, allegedly gang-raped after she was forced to consume alcohol in the cab before being taken to a forest area near Jarcha. At least 6 people detained. Woman sent for medical test.
— ANI UP (@ANINewsUP) April 27, 2018
बलात्कार पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची से सामूहिक बलात्कार और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 17 वर्षीय लड़की से सामूहिक बलात्कार के आरोपों से पूरा देश हिल गया। उन्नाव गैंगरेप में मुख्य आरोपी भारतीय जनता पार्टी का विधायक है।
विशेष जाँच दल (एसआईटी) के आरोपपत्र के अनुसार कठुआ गैंगरेप में भी बच्ची को पहले अगवा करके एक मंदिर में रखा गया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गयी।