नोएडा की रागिनी गायिका के मर्डर केस में खुलासा, बॉयफ्रेंड ने ही 8 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 7, 2019 10:46 IST2019-10-07T10:46:54+5:302019-10-07T10:46:54+5:30

पुलिस के मुताबिक रागिनी गायिका सुषमा ग्रेटर नोएडा एक फ्लैट में अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन-रिलेशनशीप में रहती थी। सुषमा को अपने पति से साल 2014 में तलाक हो गया था।

greater noida folk singer’s murder Live-in partner held For murder | नोएडा की रागिनी गायिका के मर्डर केस में खुलासा, बॉयफ्रेंड ने ही 8 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या

नोएडा की रागिनी गायिका के मर्डर केस में खुलासा, बॉयफ्रेंड ने ही 8 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या

Highlights पुलिस ने आरोपी  लिव-इन-पार्टनर गजेंद्र भाटी और बुलंदशहर हमले के मुख्य आरोपित प्रमोद समेत छह लोगों को  गिरफ्तार कर लिया है। एक अक्टूबर की रात 25 वर्षीय रागिनी गायिका सुषमा की गोली मारकर हत्या की गई थी।

दिल्ली एनसीआर ग्रेटर नोएडा में एक अक्टूबर की रात 25 वर्षीय रागिनी गायिका सुषमा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने खुलासे किए हैं। सुषमा के लिव-इन-पार्टनर ( बॉयफ्रेंड) ने ही आठ लाख रुपये की सुपारी देकर उसकी गोली मारकर हत्या करवाई थी। पुलिस ने आरोपी  लिव-इन-पार्टनर गजेंद्र भाटी और बुलंदशहर हमले के मुख्य आरोपित प्रमोद समेत छह लोगों को  गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस एनकाउंटर के बाद जौलीगढ़ अगौता (बुलंदशहर) निवासी शूटर मुकेश और थोरा जेवर निवासी संदीप को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद पुलिस पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया है। 

एक अक्टूबर की रात 25 वर्षीय रागिनी गायिका सुषमा को रात साढ़े आठ बजे के करीब बाइक सवार दो बदमाशों ने मित्रा सोसाइटी में फायरिंग की थी। जिसके बाद मौके पर ही सुषमा की मौत हो गई थी। 

रागिनी गायिका सुषमा रात साढ़े आठ बजे बुलंदशहर से एक कार्यक्रम करके लौट रही थी। तभी उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस के मुताबिक सुषमा को चार गोलियां लगी थी। 

पुलिस के मुताबिक सुषमा ग्रेटर नोएडा एक फ्लैट में अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन-रिलेशनशीप में रहती थी। सुषमा को अपने पति से साल 2014 में तलाक हो गया था। पुलिस के अनुसार सुषमा पर इस साल 19 अगस्त को भी जानलेवा हमला हुआ था। 19 अगस्त का हुआ हमला भी बुलंदशहर के मेहसाणा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान ही हुआ था, जब वह अपना प्रोगाम करने गई थीं। 

Web Title: greater noida folk singer’s murder Live-in partner held For murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे