23 साल से नौकरी कर सरकारी शिक्षक बर्खास्त, एक जुलाई 1999 को बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी, जानें क्या है मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 30, 2023 02:18 PM2023-03-30T14:18:46+5:302023-03-30T14:19:47+5:30

बेसिक शिक्षा अधिकारी मनि राम सिंह ने बताया कि जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के जाम गांव के ब्रजनाथ राम नामक व्यक्ति की नियुक्ति एक जुलाई 1999 को बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी।

Government teacher employed 23 years was dismissed fraud Ballia dismissed on July 1-1999 appointed assistant teacher in Basic Education Council up | 23 साल से नौकरी कर सरकारी शिक्षक बर्खास्त, एक जुलाई 1999 को बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी, जानें क्या है मामला

मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये गये हैं।

Highlightsब्रजनाथ ने जन्मतिथि में हेर-फेर करके दो अलग-अलग विद्यालयों से हाई स्कूल की परीक्षा दी थी। ब्रजनाथ को बर्खास्त कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये गये हैं।

बलियाः बलिया जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के जूनियर हाईस्कूल में धोखाधड़ी का सहारा लेकर तकरीबन 23 साल से नौकरी कर रहे एक शिक्षक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी मनि राम सिंह ने बताया कि जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के जाम गांव के ब्रजनाथ राम नामक व्यक्ति की नियुक्ति एक जुलाई 1999 को बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी। वह पिछले कुछ वर्षों से शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के सरकारी जूनियर हाईस्कूल, महाराजपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात था।

उन्होंने बताया कि ब्रजनाथ के खिलाफ उन्हीं के गांव के राम नारायण गोंड ने शिकायत की थी जिसमें उसने आरोप लगाया था कि ब्रजनाथ ने जन्मतिथि में हेर-फेर करके दो अलग-अलग विद्यालयों से हाई स्कूल की परीक्षा दी थी। आरोप साबित होने पर ब्रजनाथ को बर्खास्त कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये गये हैं।

Web Title: Government teacher employed 23 years was dismissed fraud Ballia dismissed on July 1-1999 appointed assistant teacher in Basic Education Council up

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे