80 वर्षीय बुजुर्ग की बेटे-बहू और पोते ने लाठी से पीट-पीटकर मार डाला, पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 22, 2022 14:42 IST2022-12-22T14:41:37+5:302022-12-22T14:42:17+5:30

उत्तर प्रदेशः गोला थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, गोला क्षेत्र के धौशर ढेहरीबार गांव का निवासी 80 वर्षीय राजेंद्र यादव अक्सर कहता था कि वह अपनी पुश्तैनी जमीन बेचना चाहता है, लेकिन उसका बेटा लालमन और परिवार के अन्य लोग जमीन बेचने की बात का हमेशा विरोध करते।

Gorakhpur Son bahu and grandson murder 80-year old dada beaten death sticks dispute over ancestral land uttar pradesh police | 80 वर्षीय बुजुर्ग की बेटे-बहू और पोते ने लाठी से पीट-पीटकर मार डाला, पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद, जानें

झगड़ा बढ़ने पर राजेंद्र यादव को लाठी से पीटना शुरू कर दिया और पुलिस के आने से पहले वे भाग गए।

Highlightsमृतक की छोटी बहू की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की।पिता से झगड़ा हो गया और बाद में लालमन की पत्नी विमला देवी और बेटा मुन्ना यादव भी इस झगड़े में शामिल हो गए।झगड़ा बढ़ने पर राजेंद्र यादव को लाठी से पीटना शुरू कर दिया और पुलिस के आने से पहले वे भाग गए।

गोरखपुरः गोरखपुर में जमीन संबंधी विवाद के चलते 80 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके बेटे-बहू और पोते ने कथित रूप से लाठी से पीट-पीटकर बुधवार को हत्या कर दी। मृतक की छोटी बहू की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की।

गोला थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, गोला क्षेत्र के धौशर ढेहरीबार गांव का निवासी 80 वर्षीय राजेंद्र यादव अक्सर कहता था कि वह अपनी पुश्तैनी जमीन बेचना चाहता है, लेकिन उसका बेटा लालमन और परिवार के अन्य लोग जमीन बेचने की बात का हमेशा विरोध करते।

शिकायत के अनुसार, बुधवार को राजेंद्र ने फिर कहा कि वह जमीन बेचना चाहता है और इस बात पर लालमन का अपने पिता से झगड़ा हो गया और बाद में लालमन की पत्नी विमला देवी और बेटा मुन्ना यादव भी इस झगड़े में शामिल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने झगड़ा बढ़ने पर राजेंद्र यादव को लाठी से पीटना शुरू कर दिया और पुलिस के आने से पहले वे भाग गए।

पुलिस ने राजेंद्र यादव को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोला थाना के थाना प्रभारी अश्विनी त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Web Title: Gorakhpur Son bahu and grandson murder 80-year old dada beaten death sticks dispute over ancestral land uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे