गोपालगंजः चोरी के आरोप में मां और बहन के सामने 15 पड़ोसियों ने खंभे में बांधकर युवक को पीटा, मौत, पुलिस ने तीन को किया अरेस्ट
By एस पी सिन्हा | Updated: May 31, 2022 18:24 IST2022-05-31T18:23:16+5:302022-05-31T18:24:05+5:30
बिहार के गोपालगंज जिले में नगर थाना क्षेत्र के इंदरवां एबादुल्लाह गांव का मामला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रिजवान, इमरान और इरफान को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपित फरार बताये जा रहे हैं.
पटनाः बिहार के गोपालगंज जिले में नगर थाना क्षेत्र के इंदरवां एबादुल्लाह गांव में चोरी का आरोप लगाकर मां और बहन के सामने पड़ोसियों के द्वारा एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. इस घटना में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
मृत युवक का नाम जहांगीर आलम है, जो इसी गांव के सफीउल्लाह अंसारी का पुत्र था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोप है कि पहले से उनलोगों से विवाद था. हालांकि, बाद में मामला शांत हो गया था. उसी मामले में हत्या की गई है. वहीं, इस घटना के बाद गांव में दोनों पक्ष के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.
मृत युवक के पिता सफीउल्लाह अंसारी का आरोप है कि गांव के ही रिजवान, इमरान और इरफान समेत 12 से 15 लोगों ने मिलकर उसके बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब छह बजे जहांगीर पड़ोस में ही एक युवक से खैनी मांगने गया था. इसी दौरान उसके घर के लोगों ने उसे पकड़ लिया और खंभे से बांधकर पीटने लगे.
जहांगीर के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के लोग दौड़े. मां-बहन समेत सभी लोग पड़ोसी के घर पहुंचे, लेकिन वे लोग जहांगीर को पीटते रहे. अपने लाडले को तड़पता देख मां उन लोगों से रहम की भीख मांगती रही. बहन उनलोगों के पांव पड़ती रही, लेकिन उन लोगों का कलेजा नहीं पसीजा. वे लोग जहांगीर को खंभे में बांधकर बेरहमी करते रहे.
इसी दौरान जहांगीर ने दम तोड़ दिया. जब उसकी सांसें थम गईं तो उनलोगों ने कहा कि इसे ले जाओ. बेटे के शव के पास परिवार के लोग चित्कार करते रहे. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में इंदरवां एबादुल्लाह गांव के रहने वाले रिजवान, इमरान और इरफान को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपित फरार बताये जा रहे हैं.
नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि चोरी का आरोप लगाकर युवक की पिटाई की गई है. कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. ऐसे में पुलिस हत्या का प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस गांव में छापेमारी कर रही है. घटना के बाद से कई आरोपित गांव छोडकर फरार हैं.