गोपालगंजः भोज में मछली के ‘पसंदीदा’ पीस के लिए खूनी झड़प, मूड़ा नहीं दिया तो फोड़ डाला सर, 11 लोग बुरी तरह से घायल

By एस पी सिन्हा | Updated: June 12, 2021 22:13 IST2021-06-12T17:11:28+5:302021-06-12T22:13:43+5:30

बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई टोला के भटवलिया में अजीब मामला आया है. गुरुवार की रात भोज में मछली का मूड़ा नहीं परोसने की वजह से खूनी झड़प हो गया.

Gopalganj clash over 'favourite' piece of fish Bhoj banquet 11 injured bihar police | गोपालगंजः भोज में मछली के ‘पसंदीदा’ पीस के लिए खूनी झड़प, मूड़ा नहीं दिया तो फोड़ डाला सर, 11 लोग बुरी तरह से घायल

हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार का कहना है कि पुलिस दोनों पक्षों के मामले की जांच कर रही है.

Highlightsगोपालगंज जिले में ही चिकन के साथ लिट्टी न परोसे जाने पर गोली चल गई थी.मछली के पीस के लिए मारपीट का मामला सामने आने से यह चर्चा का विषय बन गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों के अलग-अलग बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पटनाः बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाने के सिसई टोला भटवलिया गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक शादी में मछली के फेवेरेट पीस (पसंदीदा टुकडा) के लिए खूब मारपीट हुई.

इस मारपीट में 11 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोरे के सिसई टोला में छठू गोंड की बेटी की शादी थी. बारात उचकागांव के नरकटिया से आई थी. बारातियों को मछली चावल परोसा गया था.

कुछ बारातियों ने मछली के मुडे की मांग की. लेकिन मछली का मुडा नहीं परोसे जाने पर बारातियों और ग्रामीणों के बीच बहस होने लगी. देखते ही देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कुर्सियां चलाईं. इस दौरान 11 लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद से दोनों पक्षों में तनाव है. पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों के अलग-अलग बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस मामले में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार का कहना है कि पुलिस दोनों पक्षों के मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से दोनों पक्षों में तनाव है. पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों के अलग-अलग बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. यहां उल्लेखनीय है कि इससे पहले गोपालगंज जिले में ही चिकन के साथ लिट्टी न परोसे जाने पर गोली चल गई थी.

बारात में चिकन के साथ लिट्टी नहीं देने को लेकर विवाद में गोलीबारी हो गई थी. यह घटना 9 मई को जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में घटित हुई थी. घटना में एक व्यक्ति की मौत जबकि तीन घायल हो गए थे. यह मामला अभी बहुत पुराना भी नही हुआ था कि अब मछली के पीस के लिए मारपीट का मामला सामने आने से यह चर्चा का विषय बन गया है. 

Web Title: Gopalganj clash over 'favourite' piece of fish Bhoj banquet 11 injured bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे