बिहार में बकरा चोर गिरोह से त्रस्त हुए बकरी पालन करने वाले, पहरा देने को हुए मजबूर

By एस पी सिन्हा | Updated: August 25, 2024 17:31 IST2024-08-25T17:31:05+5:302024-08-25T17:31:33+5:30

बकरे की चोरी के चलते ग्रामीण इलाकों में लोग अब अपने बकरे की पहरेदारी करने को विवश हो रहे हैं। लेकिन बकरा चोर गिरोह मौका पाते ही बकरे की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे कर बकरा पालकों की नींद को हराम कर दिया है। 

Goat herders in Bihar are troubled by the goat thief gang, forced to keep watch | बिहार में बकरा चोर गिरोह से त्रस्त हुए बकरी पालन करने वाले, पहरा देने को हुए मजबूर

बिहार में बकरा चोर गिरोह से त्रस्त हुए बकरी पालन करने वाले, पहरा देने को हुए मजबूर

पटना: सावन मास खत्म होते ही मांस-मछली का बाजार गुलजार हो गया है। मांस की बिक्री बढ़ाने के बाद बिहार के विभिन्न जिलों से बकरा चोरी की घटनाएं सामने आने लगी हैं। बकरे की चोरी के चलते ग्रामीण इलाकों में लोग अब अपने बकरे की पहरेदारी करने को विवश हो रहे हैं। लेकिन बकरा चोर गिरोह मौका पाते ही बकरे की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे कर बकरा पालकों की नींद को हराम कर दिया है। 

बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर बकरा चोर आते हैं और बकरे की चोरी करके फरार हो जाते हैं। राज्य के गया, भोजपुर, पूर्णिया, भागलपुर कटिहार सहित कई जिलों में ऐसी घटनाओं के घटने की खबरें आई हैं। भागलपुर में तो ब्रांडेड कपड़े और जूते पहने हुए बुलेट पर सवार होकर बकरा चोर आए और बकरे को उठाकर फरार हो गए। 

यह घटना नाथनगर अंतर्गत हबीबपुर में घटी, जहां दो युवकों को शनिवार को बकरा चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया। दोनों आरोपित हबीबपुर के मो. हसनैन और सदरुद्दीन चक के मो. ताज हैं। दोनों कजरैली थाना क्षेत्र के लक्ष्मिनिया पुल के पास घास चर रहे बकरे को उठा लिए और बुलेट पर लेकर भागने लगे।

तभी बकरे के मालिक ने उसे देख लिया और वो भी पीछे से आ रही दूसरी बाइक पर बैठ कर चोरों का पीछा करने लगा। वह लगातार चिल्ला भी रहा था। जबकि बुलेट पर खस्सी ने भी उछल-कूद करना शुरू कर दिया। आगे पुलिस रोड पर गश्ती कर रही थी। खस्सी के छटपटाने से चोर की बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों गिर गये, तभी पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। 

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बकरे के साथ चोरों को पकड़ लिया गया है। कुछ इसी तरह की घटना पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में भी घटी थी। जबकि भोजपुर जिले और गया जिले में भी बकरे की चोरी को घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कटिहार जिले में भी बकरा चोर गिरोह से लोग त्रस्त हैं।

जानकारी के अनुसार बकरा चोर गिरोह बकरे की चोरी कर बकरा काटने वालों को बेच देते हैं। इसके लिए वह बाइक का प्रयोग करते हैं। बाइक पर सवार होकर आते हैं और बकरा लेकर भाग जाते हैं।

Web Title: Goat herders in Bihar are troubled by the goat thief gang, forced to keep watch

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे