नाम बदलकर फेसबुक के जरिए की दोस्ती, शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध, निकला तीन बच्चों का बाप

By स्वाति सिंह | Published: July 25, 2018 09:01 AM2018-07-25T09:01:53+5:302018-07-25T09:01:53+5:30

लड़की ने पुलिस को बताया कि बदायूं का रहने वाला नईम खान ने फेसबुक पर नाम पर धर्म बदलकर दोस्ती की। फिर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाएं।

Goa woman registered case against a 3 children's father who raped her by changing name on facebook | नाम बदलकर फेसबुक के जरिए की दोस्ती, शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध, निकला तीन बच्चों का बाप

नाम बदलकर फेसबुक के जरिए की दोस्ती, शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध, निकला तीन बच्चों का बाप

बरेली, 25 जुलाई: गोवा की रहने वाली एक युवती ने उत्तर प्रदेश के एक युवक पर केस दर्ज कराया है। लड़की ने युवक पर धोखाधरी का आरोप लगाया है। लड़की ने पुलिस को बताया कि बदायूं का रहने वाला नईम खान ने फेसबुक पर नाम पर धर्म बदलकर दोस्ती की। फिर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाएं। इसके साथ ही लड़की ने आरोप लगाया कि नईम हमेशा बीमारी का बहाना बनाकर उससे पैसे भी ही लेता था। लेकिन जब लड़की उत्तर प्रदेश आई और जब सच्चाई का खुलासा हुआ तो उसने मामला दर्ज कराया है। 

ये भी पढ़ें: पीएनबी फ्रॉड: प्रत्यर्पण की कोशिश शुरू होते ही अमेरिका से भागा मेहुल चौकसी

गोवा की रहने वाली ईसाई महिला ने सोमवार को बदायूं के आइजी डीके ठाकुर को फोन कर मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि सितंबर 2015 उसने एक साहिल शर्मा नाम के लड़के से दोस्ती हुई। इसके बाद दिसम्बर 2015 में वह रहने उत्तर प्रदेश आई। यहां आरोपी ने युवती को अपनी बहन के घर सम्भल में रखा। यहां युवती को पता चला कि लड़के का असली नाम साहिल नहीं बल्कि नईम है। वजूद इसके युवती सम्भल में रुकी। यहां युवक ने उससे शारीरिक संबंध बनाए। फिर युवक की भं ने उसे अपने घर पर रुकने को मना कर दिया जिसके बाद नईम उससे अपने घर इस्लामनगर ले गया। वहां उसकी पहले से एक पत्नी थी। युवक ने अपनी पत्नी को बताया कि यह उसकी दूर की रिश्तेदार है। 

ये भी पढ़ें: 2014 के बाद हत्यारी भीड़ ने 100 को मारा, इस कारण से भीड़ ने लोगों को उतारा मौत के घाट

यहां युवती को पता चला कि नईम पहले से तीन बच्चों का बाप है।  जब युवती ने इस बारे में नईम से पूछा तो उसने बताया कि उसके यहां एक से ज्यादा शादियां हो सकती हैं। नईम ने कहा कि वह गोवा आकर उससे शादी करेगा। इसके बाद फिर आठ महीने बाद नईम गोवा आया और शादी का झांसा देकर युवती से लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसके साथ ही बीमारी का बहाना बनाकर वह युवती से पैसे भी लेता रहा। युवती ने पुलिस को बताया कि वह लगभग 70 हजार रुपये और इसके साथ ही मोबाइल नईम को दे चुकी है। इसके बाद युवती ने गोवा में 13 अप्रैल 2018 को नईम के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Goa woman registered case against a 3 children's father who raped her by changing name on facebook

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे