प्रेमिका एक, प्रेमी थे दो, 'इश्क' में हो गया एक कत्ल, जानिए 'लव क्राइम' की पूरा दास्तां

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 1, 2022 20:58 IST2022-05-01T20:52:38+5:302022-05-01T20:58:51+5:30

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक सनकी आशिक ने अपने प्यार को पाने के लिए प्रेमिका के कथित प्रेमी को जान से मार डाला। पुलिस ने इस वारदात से पर्दा उठाते हुए कत्ल में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Girlfriend was one, lover was two, there was a murder in 'Ishq', know the full story of 'Love Crime' | प्रेमिका एक, प्रेमी थे दो, 'इश्क' में हो गया एक कत्ल, जानिए 'लव क्राइम' की पूरा दास्तां

प्रेमिका एक, प्रेमी थे दो, 'इश्क' में हो गया एक कत्ल, जानिए 'लव क्राइम' की पूरा दास्तां

Highlightsछत्तीसगढ़ के बेमेतरा में त्रिकोणिय प्रेम में एक प्रेमी ने दूसरे प्रेमी को मौत के घाट उतार दियासनकी आशिक राहुल ने अपनी प्रेमिका के कथित प्रेमी धर्मपुष्प कश्यप को जान से मार डालाबेमेतरा पुलिस ने वारदात से पर्दा उठाते हुए कत्ल में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

बेमेतरा: इश्क इंसान को कातिल बना सकती है। मोहब्बत मर्डरर बना सकती है। जी हां, छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां त्रिकोणिय प्रेम में एक प्रेमी ने दूसरे प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया।

सनकी आशिक राहुल ने अपने प्यार को पाने के लिए प्रेमिका के कथित प्रेमी धर्मपुष्प कश्यप को जान से मार डाला। पुलिस ने इस वारदात से पर्दा उठाते हुए कत्ल में शामिल राहुल समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बेमेतरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कंडरका चौकी स्थित गुधेली गांव में नहर के पास आरोपी राहुल ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला करके धर्मपुष्प कश्यप की हत्या कर दी।

मामले की जानकारी मिलते ही बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने तत्काल कंडरकता पुलिस चौकी प्रभारी रंजीत प्रताप सिंह को मौके पर जाने का आदेश दिया।

मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी रंजीत सिंह ने मामले में जानकारी जुटाकर हत्यारोपियों की तलाश शुरू की। इस मामले में चौकी प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया की मौके-मुआयने में धर्मपुष्प की हत्या को लेकर अनेकों तरह के सन्देह पैदा हो रहे थे। मामले की गंभीरता को रखते हुए प्रकरण की तत्काल विवेचना शुरू कर दी गई। पूछताछ में राहुल ध्रुव, खिलावन साहू और कामदेव साहू का नाम सामने आया, जिससे शक की सुई उनकी ओर मुड़ गई।

पुलिस ने शक के आधार पर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। संदिग्ध आरोपियों ने शुरू में तो पुलिस को गच्चा देने की कोशिश की लेकिन जब उनसे सख्ती की गई तो तीनों में से एक आरोपी राहुल ने सब कुछ सच-सच बता दिया।

राहुल ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि वो एक लड़की से एक तरफा प्रेम करता था, लेकिन लड़की किसी और को प्यार करती थी। यह बात राहुल को बहुत खलती थी। लड़की अक्सर मृतक से मिलती थी और यह बात राहुल को कांटे की तरह चुभा करती थी। लड़की अक्सर धर्मपुष्प कश्यप प्रेमी के साथ बाइक पर घूमने नहर पार जाती थी और राहुल ने तय किया कि वो धर्मपुष्प को अपने रास्ते से हटा देगा।

इसके बाद राहुल ने यह बात अपने दोस्तों खिलावन साहू और कामदेव साहू को बताई। फिर तीनों ने मिलकर धर्म की हत्या की प्लानिंग की। आरोपी पहले से नहर के रास्ते में घात लगाकर धर्मपुष्प का इंतजार करने लगे और जैसे ही धर्मपुष्प आया। तीनों ने धारदार चाकू से धर्मपुष्प पर हमला कर दिया।

चाकू के कई वार के कारण मौके पर ही धर्मपुष्प कश्यप की जान चली गई। पुलिस ने धर्मपुष्प की हत्या के आरोप में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया। 

Web Title: Girlfriend was one, lover was two, there was a murder in 'Ishq', know the full story of 'Love Crime'

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे