अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमिका पहुंची थाने तो प्रेमी ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: September 5, 2018 17:46 IST2018-09-05T17:46:01+5:302018-09-05T17:46:01+5:30

प्रेमी का शव भभुआ रोड स्टेशन व मुठानी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर बरामद किया गया। मृतक दुर्गावती के दरौली गांव के रामविलास प्रजापति का बेटा पिंटू प्रजापति उर्फ प्रभाकर प्रजापति था। प्रेमिका की मां ने पिंटू पर अपनी बेटी को भाग ले जाने का आरोप लगा कर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

Girlfriend reached police station, boyfriend sucied, know what is the whole case | अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमिका पहुंची थाने तो प्रेमी ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला

अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमिका पहुंची थाने तो प्रेमी ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला

पटना, 5 सितंबर:बिहार के कैमूर(भभूआ) जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी जानकर पुलिस का भी दिमाग भी अब चकरा गया है। जिले के कर्णपुरा निवासी एक महिला ने दरौली गांव निवासी पिंटू प्रजापति जिसकी उम्र 17 वर्ष पर अपनी 18 साली की बेटी को भगाने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद प्रेमिका को थाने को सुपुर्द करने पर प्रेमी ने ट्रेन से कट कर जान दे दी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमी का शव भभुआ रोड स्टेशन व मुठानी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर बरामद किया गया। मृतक दुर्गावती के दरौली गांव के रामविलास प्रजापति का बेटा पिंटू प्रजापति उर्फ प्रभाकर प्रजापति था। प्रेमिका की मां ने पिंटू पर अपनी बेटी को भाग ले जाने का आरोप लगा कर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्रेमी के परिजनों ने प्रेमिका को पुलिस के हवाले किया था। 

बताया जाता है कि पिंटू और उसकी प्रेमिका साथ ही पढ़ते थे। पढाई के दौरान ही दोनों में प्रेम हो गया। प्रेम इस कदर परवान चढा कि दोनों ने विगत 28 अगस्त को भाग कर पटना में किसी मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद दोनों पटना में ही किराये का रूम लेकर रहने लगे। इस बीच पिंटू ने प्रेमिका की मां को फोन किया कि दोनों ने शादी कर ली है। इसके बाद प्रेमिका की मां ने थाने में अपनी बेटी को भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया।

इस बीच पिंटू अपनी प्रेमिका को लेकर अपने मामा के यहां सासाराम पहुंचा, जहां पूरी बात बताई। इसके बाद पिंटू के मामा ने उसकी शादी को गलत बताया और इसकी सूचना पिंटू के परिजनों को दे दी। बेटे के मामा के यहां होने की सूचना मिलने के बाद उसका भाई व अन्य परिजन उसे लाने सासाराम चले गये।

बताया जाता है कि सासाराम पहुंचने के बाद भाई व मां ने पिंटू व उसकी प्रेमिका को साथ लेकर अपने गांव के लिए चले दिये। मोहनिया पहुंचने पर पिंटू नाश्ता करने लगा। इस बीच उसके के भाई और मां प्रेमिका को लेकर दुर्गावती थाने पहुंच गई और प्रेमिका को पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा मोहनिया में नाश्ता के लिए उतरा था, लेकिन वापस नहीं आया। वहीं, प्रेमिका को थाने पहुंचाने पर पिंटू ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली।

मंगलवार को शाम में दुर्गावती थाने में सासाराम जीआरपी का फोन आया कि एक युवक का शव भभुआ रोड स्टेशन और मुठानी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर पडा है। उसके पॉकेट से मिले आधार कार्ड पर उसका नाम प्रभाकर प्रजापति, पिता रामविलास प्रजापति, ग्राम दरौली, थाना दुर्गावती लिखा है। लेकिन, शुरुआती दौर में युवक की पहचान नहीं होने पर जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम सासाराम सदर अस्पताल में करा दिया। इधर, मंगलवार को प्रेमिका को मेडिकल जांच व फर्द बयान के लिए पुलिस ने भभुआ कोर्ट में भेज दिया। 

इस संबंध में एसडीपीओ रघुनाथ सिंह ने बताया कि शुरुआती दौरान में युवक की पहचान नहीं होने पर उसका पोस्टमार्टम सासाराम सदर अस्पताल में कराया गया। लेकिन, बाद में पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो पता चला कि प्रभाकर और पिंटू दोनों एक ही युवक का नाम है। इसके बाद उसकी पहचान हुई और उसके परिजन शव लेकर मंगलवार की रात दरौली गांव पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Web Title: Girlfriend reached police station, boyfriend sucied, know what is the whole case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे