बिहारः CRPF जवान की बेटी को चाकू की नोक पर किया अगवा, कमरे में ले जाकर की छेड़खानी
By एस पी सिन्हा | Updated: July 31, 2018 21:23 IST2018-07-31T21:23:24+5:302018-07-31T21:23:24+5:30
बताया जा रहा है कि घटना के समय छात्रा पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर से कोचिंग जा रही थी। उसी समय लॉज में रहने वाले छात्र ने पीछा कर घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना छात्रा की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

बिहारः CRPF जवान की बेटी को चाकू की नोक पर किया अगवा, कमरे में ले जाकर की छेड़खानी
पटना, 31 जुलाई:बिहार में मनचलों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि यहां लड़कियां दहशतभरी जिंदगी जीने को विवश हैं। झारखंड के डाल्टेनगंज में तैनात सीआरपीएफ जवान की बेटी को चाकू का भय दिखा कर अगवा कर लिया और पटना के बहादुरपुर स्थित लॉज के कमरे में ले जाकर छेड़खानी किए जाने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि घटना के समय छात्रा पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर से कोचिंग जा रही थी। उसी समय लॉज में रहने वाले छात्र ने पीछा कर घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना छात्रा की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
दर्ज शिकायत के मुताबिक, पीड़ित छात्रा की मां ने पुलिस को बताया है कि बहादुरपुर स्थित पंचवटी कॉलोनी स्थित एक लॉज है, जहां इंटर की छात्रा अपनी मां के साथ किराए पर रहती है। छात्रा के पिता झारखंड स्थित डाल्टेनगंज में सीआरपीएफ के जवान हैं।
पीड़ित छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि लॉज में करीब बीस छात्र रहते हैं। मेरी नाबालिग बेटी जब भी घर से कोचिंग के लिए निकलती है तो लॉज में रहने वाला युवक अजीत कुमार उसका पीछा करता है। इसी क्रम में छात्रा जब घर से कोचिंग के लिए निकली तो अजीत ने अपने एक दोस्त के साथ चाकू के बल पर बेटी को कमरे में ले जाकर छेड़खानी की।
हालांकि, छात्रा किसी तरह मौके से भाग कर निकली और कोचिंग चली गई। कोचिंग करने के बाद उसकी दो सहेलियां उसके साथ उसे घर तक पहुंचाने आईं तब घटना की जानकारी हुई। इसके बाद मामला दर्ज कराया। दर्ज शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपित अजीत ने मां-बाप को मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!