पिता व भाई की मर्जी के खिलाफ शादी करने पर अड़ी लड़की, घरवालों ने काट दिए 4 उंगली

By अनुराग आनंद | Updated: December 6, 2020 13:14 IST2020-12-06T13:07:56+5:302020-12-06T13:14:41+5:30

धनलक्ष्मी और सत्या ने सोमवार को एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया। इसके बाद लड़की के भाई व पिता ने इस घटना को अंजाम दिया।

Girl insists on marrying against father and brother's will, family members cut off 4 fingers | पिता व भाई की मर्जी के खिलाफ शादी करने पर अड़ी लड़की, घरवालों ने काट दिए 4 उंगली

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsशनिवार को, लड़की के पिता और भाई ने धनलक्ष्मी को एक मेडिकल स्टोर के पास देखा, जिसके बाद दोनों में तर्क-वितर्क होने लगा।जब दोनों के वाद-विवाद में वृद्धि हुई, तो दो लोगों ने उसकी चार उंगलियां काट दीं।

नई दिल्ली: कर्नाटक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक लड़की की उंगलियों को उसके पिता और भाई ने काट दिया। दरअसल, लड़की ने अपने पिता व भाई के सामने अपने प्रेमी से शादी करने की बात कही, जिसके बाद घरवालों ने लड़की के इस प्रस्ताव का विरोध किया। वे नहीं चाहते थे कि वह अपनी पसंद के युवक से शादी करे। जब लड़की नहीं मानी तो पिता व भाई ने मिलकर लड़की की 4 उंगलियां काट डाली। 

24 वर्षीय लड़की को शनिवार को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब उसकी चार उंगलियां कटी हुई थीं। पीड़िता की पहचान धनलक्ष्मी के रूप में हुई। धनलक्ष्मी को सत्य नाम के एक व्यक्ति से प्यार था। ये दोनों कर्नाटक राज्य के चामराजनगर जिले के हनूर तालुक के पीजी पल्या गांव से हैं।

पीड़िता एक युवक के साथ प्यार में थी और दोनों शादी करना चाहते थे

टाइम्स नाऊ के रिपोर्ट मुताबिक, कथित तौर पर, धनलक्ष्मी और सत्या पिछले दो साल से प्यार में थे और एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। दोनों ने धनलक्ष्मी के माता-पिता से शादी करने को लेकर सहमति मांगी, लेकिन उन्होंने आपत्ति जताई।

मीडिया रिपोर्ट ने बताया कि आपत्ति के बावजूद, धनलक्ष्मी और सत्या ने सोमवार को एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया। वही जानकारी धनलक्ष्मी के परिवार तक पहुंची और उन्हें गुस्सा आ गया। इसके बाद परिवार वालों ने इस घटना को अंजाम दिया। 

आरोपी ने पीड़िता की चार उंगलियां काट दीं

शनिवार को, लड़की के पिता और भाई ने धनलक्ष्मी को एक मेडिकल स्टोर के पास देखा, जिसके बाद दोनों में तर्क-वितर्क होने लगा। जब दोनों के वाद-विवाद में वृद्धि हुई, तो दो लोगों ने धनलक्ष्मी को पकड़ लिया और उसकी चार उंगलियां काट दीं।

स्थानीय लोगों ने लड़की को देखा और उसके बचाव के लिए पहुंचे। उसे एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उपचार के लिए उसे दिया गया। घटना के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
 

Web Title: Girl insists on marrying against father and brother's will, family members cut off 4 fingers

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे