गाजियाबाद: पार्किग को लेकर झगड़े में शख्स का सिर ईंट से कुचला, मौत; विचलित करने वाला वीडियो आया सामने

By विनीत कुमार | Updated: October 26, 2022 15:30 IST2022-10-26T15:27:13+5:302022-10-26T15:30:57+5:30

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक रेस्तरां के बाहर पार्किंग को लेकर झगड़े के बीच एक शख्स ने दूसरे व्यक्ति का सिर ईंट से कुचल दिया। ये सबकुछ व्यस्त सड़क के किनारे हुआ। अस्पताल ले जाते समय चोटिल शख्स की मौत हो गई।

Ghaziabad man smashing head of another person video after fight over parking goes viral | गाजियाबाद: पार्किग को लेकर झगड़े में शख्स का सिर ईंट से कुचला, मौत; विचलित करने वाला वीडियो आया सामने

पार्किग को लेकर झगड़े में शख्स ने दूसरे व्यक्ति का सिर ईंट से कुचला (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsगाजियाबाद में लोनी रोड पर हॉब्स किचन रेस्तरां के सामने दो गुटों के बीच हिंसक झड़प।पार्किंग को लेकर शुरू हुई थी बहस, बाद में ये लड़ाई में बदल गई, वरुण नाम के युवक की गई जान।गाजियाबाद पुलिस की पांच टीमें अब आरोपियों की तलाश में जुटी हैं, घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

गाजियाबाद: देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। 
गाजियाबाद में व्यस्त सड़क के बीच एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि होटल पर दोस्तों के साथ खाना खाने के दौरान एक अन्य युवक के साथ विवाद के बाद ये वारदात हुई।

गाजियाबाद के एडिशनल एसपी सिटी जीके सिंह ने बताया, '25 अक्टूबर की शाम लोनी रोड पर हॉब्स किचन रेस्तरां के सामने दो गुटों के बीच झड़प हो गई। एक समूह के लोगों ने दूसरे समूह के एक व्यक्ति को ईंट से मारा। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इस पूरे मामले की जांच में पुलिस की 5 टीमें लगी हैं।' 


घटना का वायरल हो रहा वीडियो वहां से गुजर रहे किसी शख्स ने बनाया है। वहीं, जिस शख्स की हत्या की गई है, उसकी पहचान वरुण के तौर पर हुई है। वीडियो में दिखता है कि वरुण जमीन पर गिरा है और एक शख्स उस पर ईंट से हमले कर रहा है। वरुण घटना वाली जगह से कुछ दूरी पर ही रहता था और उसका डेयरी का बिजनेस था। उसके पिता दिल्ली पुलिस से रिटायर कर्मी हैं।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 35 साल के वरुण ने मंगलवार रात रेस्तरां के बाहर अपनी कार खड़ी की थी। कार को इस तरह पार्क किया गया था कि बगल में खड़े वाहन के दरवाजे नहीं खुल सकते थे। इसी बात पर वरुण और दूसरी कार में सवार लोगों के बीच कहासुनी हो गई। बहस जल्द ही एक लड़ाई में बदल गया और वरुण पर फिर बेरहमी से हमला किया गया।
 
पुलिस ने कहा है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पांच टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं। हालांकि, मृतक वरुण के रिश्तेदारों ने पुलिस पर ठीक से काम नहीं करने का आरोप लगाया है और उन्होंने स्थानीय पुलिस थाने में विरोध प्रदर्शन भी किया। इस घटना ने गाजियाबाद में सड़क किनारे कई रेस्तरां में शराब परोसे जाने को भी सुर्खियों में ला दिया है, जिसके कारण हाल के दिनों में हिंसा और अपराध की कई घटनाएं सामने आई हैं।

Web Title: Ghaziabad man smashing head of another person video after fight over parking goes viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे