गाजियाबाद: होली के दिन बाथरूम में न्यूड मिली थी कपल की डेडबॉडी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 6, 2018 14:17 IST2018-03-06T14:15:45+5:302018-03-06T14:17:58+5:30

गौरतलब है कि शुक्रवार (2 मार्च) की शाम गाजियाबाद के ज्ञानखंड निवासी नीरज सिंघानिया और उनकी पत्नी रुचि सिंघानिया का शव बाथरूम में नग्न अवस्था में पाया गया था।

ghaziabad couple death in bathroom postmortem report internal organs compressed | गाजियाबाद: होली के दिन बाथरूम में न्यूड मिली थी कपल की डेडबॉडी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

गाजियाबाद: होली के दिन बाथरूम में न्यूड मिली थी कपल की डेडबॉडी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

गाजियाबाद, 6 मार्च: गाजियाबाद के इंदिरापुरम ज्ञानखंड निवासी पति-पत्नी की मौत की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है। रहस्यमय हालत में हुई दंपती की मौत मामले पुलिस को कुछ सबूत मिले हैं। पुलिस के मुताबिक रुचि के शरीर पर चोट का एक निशान पाया गया है, जबकि पति नीरज के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक दंपति की मौत एक ही हालात में हुई थी। दोनों के ऑर्गन सिकुड़े हुए थे। जिसको देखकर यह लग रहा था कि इन्होंने जहर खाया होगा। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एसपी सिटी आकाश तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही जहर या मौत किस कारण हुई है, इसका पता चलेगा। दोनों का फेसबुक अकाउंट डिऐक्टिवेट करने और गैस गीजर से हुई मौत के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी सबूतों का अभाव है और बिना सबूतों के आधार पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। 

यह भी पढ़ें- बाथरूम में बिना कपड़ों के मिली थी पति-पत्नी की लाश, नहीं मिले इन सवालों के जवाब

पीएम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि रुचि के शरीर पर चोट का एक निशान है।  वहीं, पति के नीरज के शरीर पर एक भी चोट के निशान नहीं है। हालांकि पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस फिलहाल पुरी तरह विसरा रिपोर्ट आने पर ही कुछ कह सकती है। 

गौरतलब है कि शुक्रवार (2 मार्च) की शाम गाजियाबाद के ज्ञानखंड निवासी नीरज सिंघानिया और उनकी पत्नी रुचि सिंघानिया का शव बाथरूम में नग्न अवस्था में पाया गया था। इस घटना के बाद सभी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर घर के बाथरूम में नग्न अवस्था में पति-पत्नी की मौत कैसे हुई? नीरज और रुचि ने साल 2010 में शादी की थी। उनकी 6 साल की बेटी पीहू भी है।

Web Title: ghaziabad couple death in bathroom postmortem report internal organs compressed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे