बेटी लेडी टीचर के साथ रहती थी लिव-इन में, मां ने किया मना तो मिली खौफनाक सजा
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 12, 2018 12:25 IST2018-03-12T12:25:46+5:302018-03-12T12:25:46+5:30
गाजियाबाद शहर के कविनगर में एक बेटी ने अपनी मां के ऊपर भारी चीज से हमला कर दिया है। खबर के अनुसार 18 साल की एक छात्रा ने अपनी टीचर के साथ मिलकर मां को मौत के घाट उतार दिया है।

बेटी लेडी टीचर के साथ रहती थी लिव-इन में, मां ने किया मना तो मिली खौफनाक सजा
गाजियाबाद,(12 मार्च): गाजियाबाद शहर के कविनगर में एक बेटी ने अपनी मां के ऊपर भारी चीज से हमला कर दिया है। खबर के अनुसार 18 साल की एक छात्रा ने अपनी टीचर के साथ मिलकर मां को मौत के घाट उतार दिया है। इस छात्रा के पिता ने दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है। मां के ऊपर हमला करने के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं।
इस पूरे घटनाक्रम पर छात्रा के पिता का कहना है कि महिला अध्यापक ने छात्रा को अपने झांसे में लिया था। उन्होंने बताया कि दोनों एक दूसरे के काफी करीब थे और घर से अलग होकर दोनों एक साथ रह रही थीं। इसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत भी की थी और दोनों पक्षों में समझौता किया गया था।
बेटी ने उतारा मां को मौत के घाट
9 मार्च की दोपहर दोनों कविनगर स्थित घर पर थीं और उसी समय छात्रा की मां से कुछ कहासुनी हो गई। जिसके बाद उसने मां के सिर पर किसी भारी सामान से हमला कर किया । इस हमले से छात्रा की मां गंभीर रूप से घायल भी हो गई है। खबर के अनुसार जब हमले के कुछ देर बाद छोटी बेटी घर पहुंची तो उसनें दोनों आरोपियों को घर से जाते हुए देखा। वहीं, घर पहुंचने पर उसने मां को गंभीर हालत में देखा तो घायल मां को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार को उनकी मौत हो गई।
जानें क्या है मामला
मृत महिला का नाम पुष्पा (38) है। वहीं, आरोपी लड़की के पिता सतीश कुमार ट्रांसपोर्ट के कारोबारी हैं। आरोपी बेटी रश्मि राणा (18) स्कूल की टीचर निशा गौतम से काफी समय से पढ़ रही थी और जिसके बाद दोनों के बीच इश्क पनप गया। वहीं, बेटी अपनी टीचर के साथ रहने के लिए कई बार मां से लड़ती भी थी। ऐसे में घटना वाले दिन भी इसी कहासुनी में बेटी ने मां के सिर पर हमला कर दिया। आकाश तोमर, एसपी सिटी, गाजियाबाद ने बताया कि लड़की और उसकी टीचर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हत्या के पीछे क्या वजह है और उन दोनों के बीच क्या रिलेशन हैं, इसकी जानकारी उनकी गिरफ्तारी के बाद ही हो पाएगी।