गाजियाबादः सुसाइड नोट लिख अपार्टमेंट की दीवार पर चिपकाया, लिखा-भाई आप लोग नशा छोड़ दो, 16 वर्षीय बहन ने आवासीय इमारत की 16वीं मंजिल पर पंखे से लटककर दी जान, पढ़े पत्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 12, 2023 11:17 IST2023-08-12T11:15:33+5:302023-08-12T11:17:16+5:30

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि दीवार पर टेप से चिपकाया गया सुसाइड नोट जब्त कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Ghaziabad 16-year old sister hanged herself from fan 16th floor residential building wrote suicide note and pasted wall apartment read letter uttar pradesh police | गाजियाबादः सुसाइड नोट लिख अपार्टमेंट की दीवार पर चिपकाया, लिखा-भाई आप लोग नशा छोड़ दो, 16 वर्षीय बहन ने आवासीय इमारत की 16वीं मंजिल पर पंखे से लटककर दी जान, पढ़े पत्र

सांकेतिक फोटो

Highlightsकिशोरी का बड़ा भाई यौन अपराधों से बाल संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत जेल में बंद है।नोट में मृतका ने अपने दोनों भाइयों से नशे की लत छोड़ने का आग्रह किया है।किशोरी की मां घर से कार्यस्थल के लिए निकली थी और उसका भाई भी घर पर नहीं था।

गाजियाबादः गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी ने एक आवासीय इमारत की 16वीं मंजिल पर पंखे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला, जिसे उसने अपार्टमेंट की दीवार पर चिपकाया था। अपने नोट में मृतका ने अपने दोनों भाइयों से नशे की लत छोड़ने का आग्रह किया है।

किशोरी का बड़ा भाई यौन अपराधों से बाल संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत जेल में बंद है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि दीवार पर टेप से चिपकाया गया सुसाइड नोट जब्त कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

घटना के संदर्भ में उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह किशोरी की मां घर से कार्यस्थल के लिए निकली थी और उसका भाई भी घर पर नहीं था। शाम को जब किशोरी की मां घर लौटी और उसने दरवाजा खटखटाया तो कमरे के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उसने पड़ोसियों को सूचित किया। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया तो मौके पर पहुंची पुलिस कुंडी तोड़कर कमरे में दाखिल हुई।

पुलिस ने किशोरी को फंदे से उतारा और उसे एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी ने अपने सुसाइड नोट में अपने इस कदम के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया बल्कि यह कहा कि ''मैं आत्महत्या इसलिए कर रही हूं ताकि मेरे भाई नशा छोड़ सकें।'' एसीपी ने कहा कि मृतका के परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है।

Web Title: Ghaziabad 16-year old sister hanged herself from fan 16th floor residential building wrote suicide note and pasted wall apartment read letter uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे