72 साल की वृद्ध महिला को डायन बता लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला, जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: June 23, 2021 18:22 IST2021-06-23T18:19:41+5:302021-06-23T18:22:07+5:30

बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गांगी गांव में हादसा हुआ. बच्‍ची की तबीयत खराब होने के बाद लोग उस वृद्ध महिला को डायन कहने लगे.

Gaya Mob lynching 72 years old woman called witch people beat her to death crossroads bihar patna | 72 साल की वृद्ध महिला को डायन बता लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला, जानें पूरा मामला

लोगों का आक्रोश बेवजह वृद्ध महिला पर टूट पड़ा और उन्होनें पीट-पीटकर महिला की हत्या कर दी.

Highlightsपुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.आरोपितों की तलाश तेज कर दी गई है.जुमूर्ति देवी गांव के दिवंगत कृपाल मांझी की पत्नी है, जो बुधन के पड़ोस में ही रहती थी.

पटनाः बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गांगी गांव से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां अंधविश्वास का पर्दा डाले कुछ लोगों ने अपनी ही पड़ोस में रहने वाली महिला को डायन बताकर लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला.

महिला की उम्र 72 साल बताई जा रही है. घटना सोमवार की रात हुई, लेकिन एक दिन तक गांव वालों ने छुपाए रखा. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को बुधन मंडल की 20 महीने की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत से परिवार टूट गया और विलाप करते हुए बुधन ने बच्ची का दाह संस्कार किया. इसके बाद लोग उस वृद्ध महिला को डायन कहने लगे.

शव दाह कर वापस लौट रहे बुधन सहित अन्य लोगों को रास्ते में जुमूर्ति देवी मिली. लोगों का आक्रोश जुमूर्ति देवी पर फूट पड़ा. बुधन मंडल और उसके परिवार वालों का कहना था कि जुमूर्ति की वजह से उनकी बच्ची की मौत हुई है. जुमूर्ति देवी गांव के दिवंगत कृपाल मांझी की पत्नी है, जो बुधन के पड़ोस में ही रहती थी.

लोगों का आक्रोश बेवजह वृद्ध महिला पर टूट पड़ा और उन्होनें पीट-पीटकर महिला की हत्या कर दी. बुरी तरह पिटाई होने की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, कुछ लोगों ने जुमूर्ति को बचाने की कोशिश की मगर सफलता नहीं मिली. वृद्धा की पीटकर हत्या करने के बाद सारे हमलावर फरार हो गए.

इस मामले मे बाराचट्टी थाना कांड संख्या 369/2021 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए बुधन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि मृतका के पुत्र बिहारी मांझी के बयान पर पुलिस कार्रवाई प्रारंभ की गई है. आरोपितों की तलाश तेज कर दी गई है. हत्या के बाद से गांव में जहां सन्नाटा पसर गया है, वहीं आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया है. 

यहां उल्लेखनीय है कि 2019 में मुंगेर के लोगों ने दो महिलाओं को डायन बताकर मार डाला था. घटना को तब अंजाम दिया गया, जब एक युवक की तबीयत खराब हुई और लोगों ने उसका जिम्‍मेदार दो वृद्ध महिलाओं को बताया था. ठीक एक माह पहले गया जिले के ही गुरुआ थाना क्षेत्र में अंधविश्‍वास में लोगों ने एक महिला की पीटकर हत्‍या कर दी थी.

Web Title: Gaya Mob lynching 72 years old woman called witch people beat her to death crossroads bihar patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे