गंजामः 11 से 15 साल की 2 नाबालिग बहनों को अगवा कर 4 बदमाशों ने किया सामूहिक दुष्कर्म?, शादी समारोह में गईं थी पीड़िता और बहला फुसलाकर ले गए और
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 8, 2025 09:49 IST2025-06-08T09:47:58+5:302025-06-08T09:49:53+5:30
Ganjam: गांव में शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। पीड़ितों में से एक पास के गांव की रहने वाली थी, जबकि दूसरी का गांव घटनास्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर था।

सांकेतिक फोटो
Ganjam: ओडिशा के गंजाम जिले में रिश्ते की दो नाबालिग बहनों को अगवा कर चार बदमाशों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना तब सामने आई जब एक पीड़िता की मां ने बृहस्पतिवार शाम को गोलंथरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 11 से 15 साल की दोनों पीड़िताएं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मंगलवार रात एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। पीड़ितों में से एक पास के गांव की रहने वाली थी, जबकि दूसरी का गांव घटनास्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर था।
पुलिस ने बताया कि कम से कम दो आरोपी उन्हें बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए, दोनों में से एक को पीड़िता जानती थी। इसके बाद से वे लापता थीं। देर रात तक जब वे वापस नहीं लौटी, तो चिंतित परिवार के सदस्यों ने उन्हें आस-पास के इलाकों में तलाश किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी उन्हें अपनी मोटरसाइकिल से नजदीक के एक स्थान पर ले गए और उन्हें बंधक बना लिया।
आरोपियों ने उन्हें छोड़ने से पहले कथित तौर पर उनका यौन शोषण किया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता बुधवार की सुबह घर लौटने में कामयाब रहीं और जब परिवार के सदस्यों ने उनसे पूछताछ की तब उन्होंने अपनी आपबीती बताई। बेरहामपुर के पुलिस अधीक्षक सरवण विवेक एम ने बताया कि उन्होंने दो पुलिस टीम बनाई हैं और आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सरवण ने बताया कि पुलिस ने घटना के बारे में पीड़िताओं के बयान दर्ज कर लिए हैं और उनकी चिकित्सा जांच कराई जा रही है।