अश्लील वीडियो कॉल वाले गिरोह ने डॉक्टरों को बनाया निशाना, ब्लैकमेलिंग से डॉक्टरों में दहशत, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 11, 2022 09:14 PM2022-02-11T21:14:08+5:302022-02-11T21:23:36+5:30

जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के कम से कम 15 रेजिडेंट डॉक्टर हैं, जिन्हें अश्लील तरीके से जाल में फांसकर गिरोह द्वारा पैसे मांगे जा रहे हैं।

Gangs with obscene video calls targeted doctors, doctors upset due to blackmailing, know the whole matter | अश्लील वीडियो कॉल वाले गिरोह ने डॉक्टरों को बनाया निशाना, ब्लैकमेलिंग से डॉक्टरों में दहशत, जानिए पूरा मामला

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsगिरोह ने अश्लील वीडियो कॉल के जरिये कई डॉक्टरों को निशाना बनाया डॉक्टरों को धमकी दी गई कि वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट सोशल साइट्स पर पोस्ट कर दिया जाएगाजयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने इस अश्लील कॉल के मामले में पुलिस कंप्लेंट दी है

जयपुर: मोबाइल पर अश्लील वीडियो के जरिये कथिततौर पर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह ने जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों को अपने निशाने पर लिया है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने कई डॉक्टरों को निशाना बनाया और उन्हें ब्लैकमेल करके पैसों की उगाही का प्रयास कर रहे हैं।

इस मामले में जानकारी तब हुई जब मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के एक रेजिडेंट डॉक्टर ने इस मामले में जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) को जानकारी दी। खबरों के मुताबिक ब्लैकमेलर्स के निशाने पर जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के कम से कम 15 रेजिडेंट डॉक्टर हैं, जिन्हें अश्लील तरीके से जाल में फांसकर गिरोह द्वारा पैसे मांगे जा रहे हैं।

इस मामले में अंग्रेजी दैनिक टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक इस हरकत के बाद भयभीत रेजिडेंट डॉक्टरों की ओर से जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) ने पुलिस के पास लिखित प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।

इस मामले में डॉक्टर अमित यादव ने बताया, "पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि किसी ने उन्हें मोबाइल पर वीडियो कॉल किया। जब उन्होंने वीडियो कॉल को रिसीव किया तो मोबाइल के स्क्रीन पर एक लड़की का अश्लील वीडियो चलने लगा, जिसे देखकर वो एकदम से चौंक गये। इससे पहले कि वह इस फर्जी वीडियो कॉल का मकसद समझ पाते दूसरे छोर पर कॉलर ने तुरंत वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट ले लिया। डॉक्टर ने भी तुरंत उस वीडियो कॉल को डिसकनेक्ट कर दिया।"

वहीं वीडियो कॉल काटने के बाद डॉक्टर के पास धमकी भरे मैसेज आने का सिलसिला शुरू हो गया और उन्हें कहा गया कि अगर वो कॉल करने वालों के खाते में 10 हजार रुपये नहीं देंगे तो उनके वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर पोस्ट कर दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि इस गिरोह के शिकार अन्य डॉक्टरों के पास भी इसी तरह से अश्लील वीडियो कॉल आयी और फिर उन्हें भी स्क्रीन शॉट के जरिये पैसों के लिए धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं।

इस तरह की शिकायतें मिलने के बाद जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) ने तत्काल सभी डॉक्टरों के लिए संदेश जारी किया और उन्हें इस बात से आगाह किया कि वो किसी भी इस तरह की वीडियो कॉल को अटेंड न करें और साथ ही जिन डॉक्टरों के साथ ब्लैकमेलिंग की यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, वो किसी भी तरह की चिंता न करें और खुद को दोषी न माने।

जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) और पुलिस उनके साथ है। दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है और वो जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। 

Web Title: Gangs with obscene video calls targeted doctors, doctors upset due to blackmailing, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे