सेवानिवृत्त दरोगा से सूद पर ली धनराशि लौटाने में असफल फर्नीचर कारोबारी ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर खाया जहर, मौत

By भाषा | Published: August 29, 2019 01:48 PM2019-08-29T13:48:18+5:302019-08-29T13:48:18+5:30

कारोबारी की बुधवार रात अस्पताल में मौत हो गई। सुभाषनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (देहात) संसार सिंह ने बताया कि बीडीए कालोनी, करगैना में रहने वाले हरी प्रसाद मीना (60) ने दो साल पहले एक सेवानिवृत्त दारोगा के भाई राजीव सक्सेना से ब्याज पर डेढ़-दो लाख रुपये उधार लिए थे।

Furniture businessman failed to return money taken from retired policeman to Sud, ate poison after reaching SSP office, dies | सेवानिवृत्त दरोगा से सूद पर ली धनराशि लौटाने में असफल फर्नीचर कारोबारी ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर खाया जहर, मौत

पुलिस ने अशोक कुमार व उनके भाई राजीव सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 

Highlights मीना ने सुसाइड नोट में खुद को तनाव ग्रस्त बताते हुए लिखा कि वह कभी भी आत्महत्या कर सकते हैं। सिंह ने बताया कि हरी प्रसाद दोपहर दो बजे एसएसपी आफिस पहुंचे और जहर खा लिया।

एक सेवानिवृत्त दरोगा और उसके भाई से कथित रूप से सूद पर ली गई धनराशि लौटाने को लेकर परेशान बरेली के एक फर्नीचर कारोबारी ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर जहर खा लिया।

कारोबारी की बुधवार रात अस्पताल में मौत हो गई। सुभाषनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (देहात) संसार सिंह ने बताया कि बीडीए कालोनी, करगैना में रहने वाले हरी प्रसाद मीना (60) ने दो साल पहले एक सेवानिवृत्त दारोगा के भाई राजीव सक्सेना से ब्याज पर डेढ़-दो लाख रुपये उधार लिए थे।

मीना के परिवार वालों का आरोप है कि बदले में वह चार लाख रुपये दे चुके थे लेकिन इसके बावजूद सूदखोर राजीव और उसका सेवानिवृत्त दारोगा भाई अशोक कुमार उन पर बकाया बताते रहे। आरोपियों ने उनसे उनका मकान भी अपने नाम लिखवा लिया। मीना ने सुसाइड नोट में खुद को तनाव ग्रस्त बताते हुए लिखा कि वह कभी भी आत्महत्या कर सकते हैं।

सिंह ने बताया कि हरी प्रसाद दोपहर दो बजे एसएसपी आफिस पहुंचे और जहर खा लिया। वहां मौजूद लोगों को उन्होंने कुछ नहीं बताया लेकिन पास में सल्फाज के पैकेट पड़े देखकर लोगों को शंका हुई। सूचना मिलने पर एसपी (देहात) ने उन्हें बुलाकर न्याय का भरोसा दिलाया और एक गाड़ी से सुभाषनगर थाने भेजा।

थाने पहुंचते-पहुंचते उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। थाना पुलिस ने उन्हें एक अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां रात में हरी प्रसाद की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अशोक कुमार व उनके भाई राजीव सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 

Web Title: Furniture businessman failed to return money taken from retired policeman to Sud, ate poison after reaching SSP office, dies

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे