2 करोड़ रुपये के लिए दोस्तों ने मिलकर युवक को मार डाला, बचने के लिए Covid-19 का बनाया बहाना

By वैशाली कुमारी | Published: June 28, 2021 09:28 PM2021-06-28T21:28:15+5:302021-06-28T21:28:15+5:30

पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने युवक की 2 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या कर दी थी। 

Friends killed the young man together, made an excuse for Covid-19 to escape | 2 करोड़ रुपये के लिए दोस्तों ने मिलकर युवक को मार डाला, बचने के लिए Covid-19 का बनाया बहाना

अपराध को कोविड से जुड़ी मौत बताकर इसे छिपाने की कोशिश की।

Highlightsपीपीई सूट पहने आरोपी ने बाद में शव का अंतिम संस्कार किया। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस के मुताबिक 21 जून को लापता हुए सचिन चौहान का अपहरण कर उसी दिन हत्या कर दी गई थी।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक कोल्ड स्टोरेज मालिक के 23 वर्षीय बेटे की उसके दोस्त और चार अन्य लोगों ने हत्या कर दी।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने युवक की 2 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या कर दी थी। पीपीई सूट पहने आरोपी ने बाद में शव का अंतिम संस्कार किया। उन्होंने यह दावा किया कि उस व्यक्ति की मौत Covid-19 से हुई। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपियों ने की ये साज़िश 

पुलिस के मुताबिक 21 जून को लापता हुए सचिन चौहान का अपहरण कर उसी दिन हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कहा कि सचिन चौहान के दोस्त और उसके सहयोगियों ने कथित तौर पर आगरा में एक खाली पड़े पानी के संयंत्र में उसके साथ शराब पी। इसके बाद लेमिनेशन पेपर का इस्तेमाल कर उसकी दम घोट कर हत्या कर दी । फिर उन्होंने अपराध को कोविड से जुड़ी मौत बताकर इसे छिपाने की कोशिश की।

आगरा के पुलिस प्रमुख मुनिराज जी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सचिन चौहान के लापता होने के एक दिन बाद उसके माता-पिता ने पुलिस से संपर्क किया। सचिन की मां ने उनके नंबर पर फोन किया तो पता चला कि उसका फोन बंद है। तभी उसके माता-पिता को शक हुआ। उन्होंने कहा कि हत्या के बाद आरोपियों ने फिरौती मांगने की योजना बनाई थी।

लाश को ऐसे लगाया ठिकाने 

उन्होंने शरीर को ठिकाने लगाने के लिए पीपीई किट और एक श्मशान घाट चुना, यह सोचकर कि महामारी के समय में किसी को संदेह नहीं होगा। हत्या 21 जून को ही हुई थी।  हत्या के बाद फिरौती मांगने की योजना बनाई थी।  उन्होंने लगभग 25 दिन पहले अपराध की योजना बनाई थी।

Web Title: Friends killed the young man together, made an excuse for Covid-19 to escape

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे