हरियाणा: जींद में युवक ने ले ली दोस्त की जान, हत्या करने के बाद पुलिस को बताई वजह

By भाषा | Updated: June 5, 2020 17:13 IST2020-06-05T17:13:02+5:302020-06-05T17:13:02+5:30

हरियाणा के जींद जिले में एक युवक ने पैसों के लिए अपने दोस्त को मौत के घात उतार दिया।

Friend murdered friend in Jind Haryana, confesses to crime after reaching police station | हरियाणा: जींद में युवक ने ले ली दोस्त की जान, हत्या करने के बाद पुलिस को बताई वजह

हत्या करने के बाद सरपंच के साथ थाने पहुंचा आरोपी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसरपंच सुधीर की शिकायत पर उचाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या, शव को क्षत-विक्षत करने का मामला दर्ज किया था।पुलिस ने वीडियो कांफ्रेस से आरोपी का तीन दिन का पुलिस रिमांड अदालत से लिया है।

जींद: हरियाणा के जींद जिले के बड़ौदा गांव के खेतों में मिले अर्द्धजले शव के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक बड़ौदा गांव के नवीन ने थाने पहुंच कर अपने दोस्त निर्मल की गला घोंटकर हत्या करने की बात स्वीकार की है। उल्लेखनीय है कि 23 मई को खापड़ रोड पर बड़ौदा के खेत में अर्द्धजला शव मिला था। 

सरपंच सुधीर की शिकायत पर उचाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या, शव को क्षत-विक्षत करने का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने वीडियो कांफ्रेस से आरोपी का तीन दिन का पुलिस रिमांड अदालत से लिया है। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया, ‘‘नवीन के साथ निर्मल की दोस्ती थी। निर्मल को नवीन से 50 हजार रुपये लेने थे। निर्मल, नवीन दोनों बेरोजगार थे। नवीन के पास निर्मल फोन कर कोई काम देखने की कहने के साथ-साथ दिए गए रुपये भी मांगता था।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘22 मई नवीन ने निर्मल को बड़ौदा गांव में बुलाया। निर्मल अपनी स्कूटी पर बड़ौदा गांव आ गया। वहां से ये दोनों उचाना मंडी होते हुए पेटवाड़ (नारनौंद) गांव पहुंचे। निर्मल को छोड़ कर नवीन कहीं चला गया। करीब आधे घंटे के बाद नवीन वापिस आया। वहां से दोनों वापिस चल पड़े। रास्ते में कोथ गांव से दोनों ने शराब ली। घटनास्थल के पास दोनों ने बैठकर रात को शराब पी।’’ 

थाना प्रभारी ने बताया कि शराब पीने के बाद नवीन ने कपड़े से निर्मला गला घोंट कर हत्या कर दी। निर्मल की हत्या करने के बाद नवीन ने खेत में पड़ी लकडिय़ों से शव जलाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘‘लकड़ियों में आग लगाने के बाद निर्मल की स्कूटी लेकर चला गया। यहां से नवीन सीधा जगाधारी पहुंचा। जगाधारी बस स्टैंड के पास स्कूटी छोड़ कर लॉकडाउन के चलते पैदल बड़ौदा गांव के लिए चल पड़ा।’’ 

थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को नवीन ने गांव पहुंचने के बाद गांव के कई लोगों को बताया कि उसने अपने दोस्त निर्मल की गला घोंटकर हत्या कर दी है। हत्या को छिपाने के लिए निर्मल के शव को बड़ौदा के खेत में जला दिया। इस पर गुरुवार सांय सरपंच प्रतिनिधि सुधीर के साथ हत्यारोपी नवीन खुद थाना में पहुंच कर हत्या की वारदात को कबूला। 

Web Title: Friend murdered friend in Jind Haryana, confesses to crime after reaching police station

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे