बैटरी चोरी के आरोप में चार युवकों को बेंत से पीटा, गुप्तांग में डाल दिया पेट्रोल

By एस पी सिन्हा | Updated: August 5, 2021 17:33 IST2021-08-05T17:32:14+5:302021-08-05T17:33:52+5:30

बिहार के भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के बबुरबानी घाट गांव का मामला है. सरताज आलम के साथ अन्य 3 लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Four youths beaten cane charges battery theft petrol put private part bhojpur bihar | बैटरी चोरी के आरोप में चार युवकों को बेंत से पीटा, गुप्तांग में डाल दिया पेट्रोल

अपने साथियों के साथ मिलकर पहले उनकी जमकर पिटाई की.

Highlightsइलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भोला महतो और वकील कुमार व एक अन्य युवक भी शामिल हैं. टुनटुन चौधरी और उसके अन्य साथियों को सरताज आलम ने कोइलवर-कुल्हडिया रोड स्थित अपने गोदाम पर पकड़ कर ले गए.

पटनाः बिहार के भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के बबुरबानी घाट गांव से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां बैटरी चोरी के आरोप में चार लड़कों को पकड़कर बेरहमी से मारा-पीटा गया.

 

इतना ही नहीं उनके गुप्तांग में पेट्रोल डाल दिया दिया गया. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पूरे मामले का आरोप कोइलवर नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद पति सरताज आलम पर लगाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोईलवर में जब्त नाव से बैटरी चोरी के आरोप में नगर पंचायत क्षेत्र के ही चार युवकों को पकड़ कर उनसे बेंत से मारपीट की गई.

पीड़ित युवकों को नंगा कर उनके गुप्तांग में पेट्रोल डाल दिया गया. पीड़ित लड़के कोईलवर के बबुरबानी निवासी स्व. महेश चौधरी के पुत्र टुन्नू चौधरी उर्फ रंजन चौधरी ने कहा है कि कोईलवर में जब्त नावों से बैटरी चोरी का इल्जाम लगाते हुए उसे व उसके साथ मौजूद युवकों को एक गोदाम पर ले जाया गया, जहां पिटाई के बाद शौच के रास्ते में पेट्रोल डालकर बेंत से पिटाई की गई.

इसके साथ भोला महतो और वकील कुमार व एक अन्य युवक भी शामिल हैं. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि टुनटुन चौधरी और उसके अन्य साथियों को सरताज आलम ने कोइलवर-कुल्हडिया रोड स्थित अपने गोदाम पर पकड़ कर ले गए. वहां उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले उनकी जमकर पिटाई की.

इसके साथ ही जबरन बैटरी चोरी का आरोप उनसे स्वीकार करवाया. इसके बाद जब उन्हें इतना से भी मन नहीं भरा तब उन सभी युवकों को नंगा कर उनके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाल दिया. इस घटना के बाद एक पीड़ित रंजन चौधरी ने थाने में आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है.

उसने सरताज आलम के साथ अन्य 3 लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस बारे में पूछे जाने पर थानेदार ने बताया कि वे छापेमारी पर निकले हैं. आवेदन देखने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Web Title: Four youths beaten cane charges battery theft petrol put private part bhojpur bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे