एसटीएफ ने सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने वाले तीन लोगों को धर दबोचा, व्हाट्सएप से कर रहे थे पेपर लीक
By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 26, 2018 17:18 IST2018-10-26T17:18:21+5:302018-10-26T17:18:21+5:30
एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रयागराज के आरबीएस इंटर कॉलेज करेली में फर्जी आधार कार्ड के सहारे काम करने वालों के विषय में उन्हें जानकारी मिली थी।

एसटीएफ ने सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने वाले तीन लोगों को धर दबोचा, व्हाट्सएप से कर रहे थे पेपर लीक
प्रयागराज और सहारनपुर में होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा 2018 में सेंधमारी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार को इन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है साथ ही व्हाट्सएप से पेपर बाहर भेजने के आरोप में भी खंदैली के एक कॉलेज संचालक समेत छह लोगों को पकड़ा गया है।
एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रयागराज के आरबीएस इंटर कॉलेज करेली में फर्जी आधार कार्ड के सहारे काम करने वालों के विषय में उन्हें जानकारी मिली थी। जिसके बाद उन्होंने छापा मारा। कॉलेज के कक्षा 16 व 17 का बायोमेट्रिक ऑपरेटर महेंद्र सिंह, कक्ष निरीक्षक दीपेंद्र और पवन को इसमें गिरफ्तार किया गया है।
आगे अभिषेक सिंह ने बताया कि महेंद्र सिंह, बाकरगंज थाना सैनी का निवासी है जबकि उसका फर्जी आधार कार्ड दिवाकर साहू के नाम से कला गोरिगो थाना फूलपुर से बना हुआ है।
वहीं फर्जी आधार पर कार्ड बनवाने और परीक्षा में ड्यूटी लगवाने के लिए कक्ष निरीक्षक दीपेंद्र पटेल निवासी फूलपुर और पवन कुमार पांडेय, कच्ची सड़क दारागंज के रहने वाले की मुख्य भूमिका पाई गई। इसके बाद एसटीएफ ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ करेली थाने में 556/2018 धारा 419/ 420/ 467/ 468/ 469/471 आईपीसी एवं 66ए, आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आधार कार्ड पर महेंद्र की फोटो लगाने वाला स्टूडियो मालिक गुलाब व दिवाकर साहू की तलाश की जा रही है।
सहारनपुर में चिलकाना रोड पर स्थित लॉर्ड महावीरा कॉलेज में सैफ अली के स्थान पर उसके भाई अफसर को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था। आगरा के खंदौली में कॉलेज संचालक ने परीक्षा समाप्त होने से आधा घंटा पहले पेपर व्हाट्स एप से बाहर पांच युवकों को भेज दिया था। एसटीएफ ने इन सभी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।