बिहार के पूर्व मंत्री हुए सेक्सटॉर्शन गिरोह के शिकार, दर्ज कराई प्राथमिकी

By एस पी सिन्हा | Published: September 30, 2023 03:33 PM2023-09-30T15:33:57+5:302023-09-30T15:35:16+5:30

गिरोह के सदस्यों ने पूर्व मंत्री को झांसे में लेकर उनसे करीब 20 हजार रुपए ठग लिए और अब दो लाख रुपए के ले ब्लैकमेल कर रहे हैं। परेशान पूर्व मंत्री ने पटना के साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है।

Former minister of Bihar became victim of sextortion gang, FIR lodged | बिहार के पूर्व मंत्री हुए सेक्सटॉर्शन गिरोह के शिकार, दर्ज कराई प्राथमिकी

बिहार के पूर्व मंत्री हुए सेक्सटॉर्शन गिरोह के शिकार, दर्ज कराई प्राथमिकी

Highlightsगिरोह के सदस्यों ने पूर्व मंत्री को झांसे में लेकर उनसे करीब 20 हजार रुपए ठग लिए और अब दो लाख रुपए के ले ब्लैकमेल कर रहे हैंपरेशान पूर्व मंत्री ने पटना के साइबर थाने में मामला दर्ज कराया हैसाइबर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बिहार सरकार के एक पूर्व मंत्री सेक्सटॉर्शन गिरोह के शिकार हो गए हैं। गिरोह के सदस्यों ने पूर्व मंत्री को झांसे में लेकर उनसे करीब 20 हजार रुपए ठग लिए और अब दो लाख रुपए के ले ब्लैकमेल कर रहे हैं। परेशान पूर्व मंत्री ने पटना के साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। साइबर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

पूर्व मंत्री ने साइबर थाना में दिए अपने आवेदन में लिखा है कि फेसबुक पर उनको एक महिला सीमा बिश्नोई का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। मैंने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया। जिसके बाद हम दोनों में कुछ दिनों तक मैसेंजर पर बातचीत होने लगी। फिर बाद में बातें ज्यादा होने लगी। एक दिन अचानक मैसेंजर पर युवती का वीडियो कॉल आया। 

कॉल रिसीव करने पर महिला नग्न अवस्था में बैठी हुई थी। मैं कुछ समझ नहीं सका और ये देखते ही तुरंत वीडियो कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। वीडियो कॉल डिस्कनेक्ट करने से पहले ही महिला ने स्क्रीन रिकार्डिंग कर लिया था। कुछ ही देर बाद उसी महिला ने वो रिकॉर्डिंग भेजा। फिर कॉल किया। उसने कहा यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी। 

महिला ऐसा ना करने के लिए पैसे का डिमांड करने लगी। वीडियो वायरल होने के डर से महिला की बात मान ली। महिला ने अपना गुगल अकाउंट का नंबर भेजा। चार बार में 20001 रुपए भेज दिया। पूर्व मंत्री ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद ऑनलाइन शिकायत कर दी। कुछ दिन बाद फिर एक अनजान नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली साइबर सेल का अधिकारी बताया। 

वह गाली गलौज करने लगा। जेल भेज देने की धमकी देने लगा। जालसाज ने कहा कि अगर जेल नहीं जाना चाहते तो दो लाख रुपए देने होंगे। अगर पैसा नहीं दिया तो जेल जाना पड़ेगा। मामला बढ़ता देख वे साइबर थाना पहुंचे। थाने में लिखित शिकायत की। पूर्व मंत्री ने पुलिस से कहा कि इस कारण वे मानसिक रूप से परेशान हैं। बता दें कि देशभर में सेक्सटॉर्शन गिरोह का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। शातिर ठग लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

Web Title: Former minister of Bihar became victim of sextortion gang, FIR lodged

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे