महाराष्ट्र ATS के पूर्व प्रमुख हिमांशु ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई यह वजह

By भाषा | Updated: May 11, 2018 21:59 IST2018-05-11T21:59:19+5:302018-05-11T21:59:19+5:30

एक अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( स्थापना ) रॉय ने नरीमन प्वांइट स्थित आवास में अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को कथित तौर पर गोली मार ली।

former maharashtra ats chief himanshu roy commits suicide | महाराष्ट्र ATS के पूर्व प्रमुख हिमांशु ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई यह वजह

महाराष्ट्र ATS के पूर्व प्रमुख हिमांशु ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई यह वजह

मुंबई, 11 मईः महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते ( एटीएस ) के पूर्व प्रमुख हिमांशु रॉय ने शु्क्रवार यहां कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। पुलिस ने बताया कि कैंसर से पीड़ित रॉय ने अपने आवास पर अपनी सर्विस रिवाल्वर से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। वह अगले महीने 55 वर्ष के हो जाते। 

मुम्बई पुलिस ने उनके सुसाइड नोट के हवाले से बताया कि हिमांशु ने अपनी बीमारी के कारण 'हताश होकर' यह कदम उठाया। एक पुलिस बयान में कहा गया, 'रॉय पिछले दो वर्षों से मेडिकल अवकाश पर थे क्योंकि उन्हें कैंसर था और सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि वह अपनी इस बीमारी के कारण हताश होकर अपना जीवन समाप्त कर रहे है।' उनके परिवार में उनकी मां और पत्नी है। 

एक अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( स्थापना ) रॉय ने नरीमन प्वांइट स्थित आवास में अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को कथित तौर पर गोली मार ली। उन्हें बंबई हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 

समझा जाता है कि रॉय फिटनेस पर काफी ध्यान देते थे। वह 2016 से अवकाश पर थे। उनका कैंसर का इलाज चल रहा था। उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस के प्रतिष्ठित विभागों में अपनी सेवाएं दी। वह एटीएस प्रमुख रहे थे। वह 2012 - 2014 के दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त ( अपराध ) थे। 

वह कई अहम मामलों को सुलझाने में शामिल रहे थे। इनमें पत्रकार जे डे, अदाकारा लैला खान और कानून स्नातक पल्लवी पुरकायस्थ की हत्या के मामले शामिल थे। 

वह 26 /11 मुंबई हमलों से पहले रेकी करने में संलिप्त रहे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी डेविड हेडली से जुड़े सुराग हासिल करने वाली टीम में भी शामिल रहे थे। उन्होंने आईपीएल सट्टेबाजी कांड की जांच का नेतृत्व भी किया था। 

इसके बाद उनका तबादला एटीएस में हो गया। इस आतंकवाद रोधी दस्ते का प्रमुख रहने के दौरान बांद्रा कुर्ला इलाके में एक अमेरिकी स्कूल को विस्फोट से उड़ाने की कथित साजिश रचने को लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनीस अंसारी को उन्होंने गिरफ्तार किया था। 

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त एमएन सिंह ने उन्हें बहादुर और कड़ी मेहनत करने वाला अधिकारी बताया। सिंह ने अपनी संवेदना जाहिर करने के लिए रॉय के परिवार से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'वह कैंसर से पीड़ित थे लेकिन वह इससे लड़ रहे थे। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें इस तरह से अपना जीवन खत्म करना पड़ा।' एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पिछले तीन साल से रॉय कैंसर का इलाज करा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि दक्षिण मुम्बई में कफे परेड पुलिस स्टेशन में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच चल रही है। इस बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने राय के निधन पर शोक जताया और उन्हें एक समर्पित पुलिस अधिकारी बताया। 

Web Title: former maharashtra ats chief himanshu roy commits suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे