महज 25 रुपये के लिए दोस्त ने चाकू मारकर की दोस्त की हत्या, जानिए क्या था 25 रुपये का पेंच
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 28, 2022 15:14 IST2022-02-28T15:10:15+5:302022-02-28T15:14:17+5:30
वाराणसी में सारथान थाने की पुलिस ने बताया कि केवल 25 रुपये का विवाद एक खूनी वारदात की जड़ बन गया। हत्या के आरोपी राजेश ने चाकू मारकर 26 साल के राजू नाम के सफाईकर्मी की हत्या कर दी। राजेश ने जब राजू पर हमला किया तो उस वक्त उसकी पत्नी रूबी भी मौजूद थी।

महज 25 रुपये के लिए दोस्त ने चाकू मारकर की दोस्त की हत्या, जानिए क्या था 25 रुपये का पेंच
वाराणसी: लाखों-करोड़ों के लिए नहीं बल्कि महज 25 रुपये के लिए एक दोस्त ने अपने दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक वाराणसी के सुप्रसिद्ध पर्यटक स्थल सारनाथ में सत्संग नगर के पास बने काशीराम आवास में एक सफाईकर्मी ने दूसरे सफाईकर्मी की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने वादे के मुताबिक चंदे मिले पैसों में उसे 25 रुपये नहीं दिये थे।
इस संबंध में सारथान थाने की पुलिस ने बताया कि केवल 25 रुपये का विवाद एक खूनी वारदात की जड़ बन गया। हत्या के आरोपी राजेश ने चाकू मारकर 26 साल के राजू नाम के सफाईकर्मी की हत्या कर दी। राजेश ने जब राजू पर हमला किया तो उस वक्त उसकी पत्नी रूबी भी मौजूद थी और वह भी चाकूबाजी में गंभीर रूप से जख्मी हो गई है।
वारदात के बाद मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक राजू की पत्नी को गंभीर हालत में राजकीय अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
सारनाथ थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि राजेश और राजू ने मिलकर एक सबमर्सिबल पंप बनवाने के लिए चंदा लिया था, जिसमें 25 रुपए राजू को लेने थे लेकिन राजेश वो पैसा राजू को नहीं दे रहा था। रविवार की रात राजू ने फिर राजेश से चंदे के 25 रुपये का तगादा किया तो वह इस बात से नाराज हो गया और घर से चाकू लेकर आया और राजू पर हमला कर दिया।
सफाई कर्मी राजेश जब चाकू के ताबड़तोड़ वार से राजू पर हमला कर रहा था तो राजू की पत्नी रूबी उसे बचाने के लिए बीच में आ गई। इसके बाद राजेश ने राजू कू पत्नी पर भी हमला कर दिया और उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद राजेश पकड़े जाने के डर से फौरन फरार हो गया। पुलिस की कई टीमें आरोपी राजेश की तलाश कर रही हैं।
वहीं मामले में क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सारनाथ थाना के सत्संग नगर के पास कांशीराम आवास कॉलोनी में लोग जिस सबमर्सिबल पंप से पानी भरा करते थे, वह बीते दिनों खराब हो गया। तब मुहल्ले के लोगों ने चंदा जुटाकर पंप की मरम्मत कराई।
इसी चंदे के पैसे के लिए राजेश और राजू में झगड़ा हो गया था। सफाईकर्मी राजू को आरोपी सफाईकर्मी राजेश ने चंदे के पैसों में से 25 रुपए देने का वादा किया था लेकिन बाद में वो पैसा देने से मुकर गया।
रविवार देर रात सफाईकर्मी राजेश शराब के नशे में चूर था तभी राजू ने उससे 25 रुपये मांगेष जिसके एवज में राजेश ने चाकू से राजू पर हमला कर दिया। हमले में राजू की पत्नी रूबी भी घायल हो गई।
चीख-पुकार सुन कर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते तब तक राजेश फरार हो चुका था। पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और घायल राजू और उसकी पत्नी रूबी को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों राजू को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल रूबी का इलाज कर रहे हैं।