खून के प्यासे, दो फुट जमीन विवाद में रिश्तेदारों ने पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी

By भाषा | Published: June 22, 2019 04:45 PM2019-06-22T16:45:46+5:302019-06-22T16:45:46+5:30

बीना पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल मौर्य ने शनिवार को बताया कि वारदात में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल महिला की इलाज के दौरान सागर मेडिकल कॉलेज में मौत हो हुई। मरने वालों में 12 वर्षीय एक बालक भी शामिल है।

Five of Madhya Pradesh family shot dead over 2-feet strip of land | खून के प्यासे, दो फुट जमीन विवाद में रिश्तेदारों ने पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी

पुलिस ने आरोपी मनोहर के खिलाफ भादवि की सम्बद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Highlightsमुख्य आरोपी मनोहर अहिरवार को उसकी लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके दो बेटे प्रवीण और प्रशांत फरार है। मौर्य ने बताया कि मुख्य आरोपी मनोहर अहिरवार, संजीव का चाचा है। मनोहर के घर का निर्माण चल रहा था।

सागर जिला मुख्यालय से लगभग 75 किलोमीटर दूर बीना कस्बे में रास्ते की दो फुट जमीन के विवाद में शुक्रवार रात को एक परिवार के पांच लोगों की उनके निकट रिश्तेदारों ने कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी।

बीना पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल मौर्य ने शनिवार को बताया कि वारदात में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल महिला की इलाज के दौरान सागर मेडिकल कॉलेज में मौत हो हुई। मरने वालों में 12 वर्षीय एक बालक भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी मनोहर अहिरवार को उसकी लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके दो बेटे प्रवीण और प्रशांत फरार है। दोनों पक्षों में जमीन के विवाद के कारण यह वारदात हुई। उन्होंने बताया कि मनोहर और उसके दो बेटों ने गणेश वार्ड में अपने बगल के घर में रहने वाले अपने रिश्तेदारों पर लाइसेंसी बंदूक से हमला कर दिया।

इस हमले में चार लोग मनोज अहिरवार (45), संजीव अहिरवार (35) राजकुमारी (30) तथा संजीव का बेटा यशवंत (12) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि संजीव की चाची ताराबाई (55) गंभीर रुप से घायल हो गईं और सागर के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मौर्य ने बताया कि मुख्य आरोपी मनोहर अहिरवार, संजीव का चाचा है। मनोहर के घर का निर्माण चल रहा था और उसने संजीव और उसके परिवार के स्वामित्व वाली जमीन से दो फुट जमीन रास्ते की लिये मांगी थी। पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच यह विवाद चल रहा था और विवाद बढ़ने पर मनोहर और उसके बेटों ने शुक्रवार रात को संजीव के परिवार पर हमला कर दिया।

मौर्य ने कहा कि हमले के समय संजीव के परिवार की एक महिला और दो युवा लड़कों ने खुद को एक कमरे में बंद करके अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी मनोहर के खिलाफ भादवि की सम्बद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है जबकि फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। 

Web Title: Five of Madhya Pradesh family shot dead over 2-feet strip of land

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे