बिहार में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

By भाषा | Updated: March 13, 2021 12:37 IST2021-03-13T12:22:55+5:302021-03-13T12:37:48+5:30

बिहार के सुपौल में एक ही परिवार के पांच लोगों की कथित आत्महत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।

Five members of the same family committed suicide | बिहार में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

सुपौल में एक ही परिवार के पांच लोगों की आत्महत्या की पुलिस ने शुरू की जांच (फोटो-एएनआई)

Highlightsसुपौल में एक शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों के साथ कथित तौर पर आत्महत्या की है मृतकों में मिश्रीलाल साह, उनकी पत्नी, दो बेटियों सहित एक बेटा भी शामिल हैमिश्रीलाल कोयला बेचने का काम कर रहे थे, आत्महत्या की वजहों का अभी खुलासा नहीं हुआ है

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के राघोपुर थाना अंतर्गत गद्दी गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने शनिवार को बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों का दल घटनास्थल का मुआयना कर रहा है ।

मृतकों की शिनाख्त मिश्रीलाल साह (50), उनकी पत्नी (44) , दो बेटियों और नौ वर्ष के एक पुत्र के रूप में की गई है।

क्षेत्र में चर्चा है कि आर्थिक तंगी से परेशान होने के कारण मिश्रीलाल ने अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर ली है। इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मिश्रीलाल कोयला बेचकर जीवकोपार्जन करते थे और उनकी बड़ी लड़की ने करीब ढाई साल पहले अंतरजातीय विवाह किया था, जिसके बाद परिवार गांव के लोगों से और रिश्तेदारों से अलग-थलग रहने लगा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five members of the same family committed suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे