जादू-टोना के संदेह में ओडिशा में बुजुर्ग दंपत्ति के घर में लगायी गयी आग, दोनों की जलकर मौत

By भाषा | Updated: July 21, 2020 05:40 IST2020-07-21T05:40:55+5:302020-07-21T05:40:55+5:30

पुलिस के मुताबिक कुछ ग्रामीणों को उन पर जादू-टोना करने का संदेह था और बदमाशों ने रविवार देर रात उनके घर में आग लगा दी।

Fire in the house of an elderly couple in Odisha on suspicion of witchcraft, both of them burnt to death | जादू-टोना के संदेह में ओडिशा में बुजुर्ग दंपत्ति के घर में लगायी गयी आग, दोनों की जलकर मौत

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsशैला के रिश्तेदार टीपू बुलीउली ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।पुलिस ने कहा कि इस आरोप को भी ध्यान में रखकर चल रहे हैं कि इस दंपति को जादू-टोना के संदेह में मार डाला गया।जाजपुर जिले में इस महीने जादूटोना से संबंधित हत्या की यह दूसरी घटना है। 

जाजपुर: ओडिशा में जाजपुर जिले के एक गांव में अज्ञात बदमाशों ने जादू-टोना के संदेह में एक बुजुर्ग दंपति के घर में आग लगा दी जिससे दोनों की जलकर मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार रात को कलिंगा थाना क्षेत्र के नीमपल्ली गांव में हुई और इसकी जानकारी सुबह मिली।

जाजपुर रोड के उपसंभागीय अधिकारी पी नायक ने बताया कि मृतकों की पहचान गांव के ही शैला बालामूच (64) और बसंती बालामूच (60) के रूप में हुई है । अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किस वजह से यह घटना घटी और आरोपी कौन-कौन थे।

पुलिस के मुताबिक कुछ ग्रामीणों को उन पर जादू-टोना करने का संदेह था और बदमाशों ने रविवार देर रात उनके घर में आग लगा दी। दोनों उस वक्त गहरी नींद में थे। शैला के रिश्तेदार टीपू बुलीउली ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। नायक ने कहा, ‘‘ जांच चल रही है।

हम इस आरोप को भी ध्यान में रखकर चल रहे हैं कि इस दंपति को जादू-टोना के संदेह में मार डाला गया।’’ जाजपुर जिले में इस महीने जादूटोना से संबंधित हत्या की यह दूसरी घटना है। 

Web Title: Fire in the house of an elderly couple in Odisha on suspicion of witchcraft, both of them burnt to death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे