बिहार में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की लूटपाट, पटना में 20 लाख 70 हजार रुपए लेकर हुए फरार
By एस पी सिन्हा | Updated: September 7, 2023 16:39 IST2023-09-07T16:38:59+5:302023-09-07T16:39:59+5:30
घटना की जानकारी मिलने के बाद पटना पुलिस ने मामले की जांच के लिए अपने स्पेशल सेल की टीम को लगा दिया है।

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो
पटना: बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बेलगाम अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए 20 लाख 70 हजार रुपए लूट लिए और आराम से फरार हो गए।
अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित बौद्ध विहार कॉलोनी में हथियारबंद अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। लूट की इस बड़ी घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
व्यापारी वर्ग दहशत में है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पटना पुलिस ने मामले की जांच के लिए अपने स्पेशल सेल की टीम को लगा दिया है। अपराधी दो अलग-अलग बाइक से थे। लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी आसानी से फरार हो गए।
बताया जाता है कि भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर रंजीत कुमार और असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर नीतीश कुमार आज सुबह बैग में कैश लेकर निकले। दोनों भूतनाथ रोड के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच जा रहे थे। यहीं कैश को जमा करना था। मगर, बैंक पहुंचने से पहले ही अपराधियों ने दोनों को घेर लिया।
पूरी वारदात को एक महिला ने देखा। उसके अनुसार बात सुबह के करीब 11 बजे की है। बाइक से दो अपराधी थे। फाइनेंस कंपनी वाले को पिस्टल सटाया। उसके बाद बैग छीना।
फिर दोनों अपराधी अलग-अलग दिशा में फरार हो गए। वारदात के वक्त इलाके में सन्नाटा पसरा था। रोड पर एक-दो ही लोग थे। लूट की जानकारी अगमकुआं थाना की पुलिस को दी गई।
मौके पर थानेदार सुधीर कुमार और उनकी टीम पहुंची और जांच में जुट गई। सिटी एसपी(पूर्वी) संदीप सिंह ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए फाइनेंस कंपनी के ब्रांच से लेकर वारदात स्थल के बीच लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।